अंडर-19 विश्व कप 2018 में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज शुबमन गिल ने दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह की काफी तारीफ की है। गिल ने कहा है कि युवराज सिंह ने उनकी काफी मदद की जिसकी वजह से वो बेहतर बल्लेबाज बन सके। शुबमन गिल ने कहा कि ' जब मैं नेशनल क्रिकेट एकेडमी बैंगलुरु में था तब युवराज सिंह ने मुझे बल्लेबाजी को लेकर काफी टिप्स दिए थे। फील्ड के बाहर और फील्ड के अंदर की चीजों को लेकर उन्होंने मुझे काफी सारी बातें बताई थी। इसके अलावा उन्होंने मेरे साथ बल्लेबाजी भी की थी। गिल ने कहा कि युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी की सलाह की वजह से उनकी बल्लेबाजी पर काफी प्रभाव पड़ा और विश्व कप में उन्होंने बेहतर बल्लेबाजी की। गौरतलब है पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शुबमन गिल ने 102 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। इस पारी को लेकर उन्होंने कहा कि कोच राहुल द्रविड़ ने उनसे पूरे ओवर खेलने को कहा था। गिल ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम पर दबाव था। हमारे ओपनरों ने टीम को बढ़िया शुरुआत दी थी और मध्यक्रम में भी ठीक ही चल रहा था। लेकिन इसके बाद हमने जल्दी-जल्दी कुछ विकेट गंवा दिए फिर द्रविड़ सर ने मुझे आखिरी तक टिके रहने को कहा। गिल ने कहा कि अनुकूल रॉय के साथ उनकी साझेदारी काफी अहम रही। इसे भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ ने खुद को 50 लाख का ईनाम मिलने पर उठाए सवाल गौरतलब है सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान की टीम को 203 रनों के बड़े अंतर से हराया था। वहीं फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने चौथी बार खिताब पर कब्जा किया। पूरी प्रतियोगिता में शुबमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की और उन्हें मैन ऑफ द् टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया। गिल ने 100 से भी ज्यादा के औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 372 रन बनाए। शुबमन गिल भी पंजाब के ही हैं और ऐसे में उन पर युवराज सिंह का असर साफ देखा जा सकता है। युवराज सिंह भारत के स्टार खिलाड़ी हैं और ऐसे युवा खिलाड़ियों को उनकी सलाह आगे भी काफी काम आएगी।