भारतीय फैंस अक्सर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच तुलना करते रहते हैं। वहीं अब इसको लेकर बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण कुमार धूमल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बोर्ड दोनों ही खिलाड़ियों को बराबर मानता है और इनके बीच कोई अंतर नहीं देखता है। अरुण कुमार धूमल के मुताबिक फैंस इस गेम से इतना जुड़े हुए हैं कि वही विराट और रोहित का डिबेट करते हैं।
विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही भारत के दिग्गज बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने शतकों के मामले में वर्तमान प्लेयर्स को काफी पीछे छोड़ दिया है और रन भी काफी बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा भी कई मैच अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर इंडियन टीम को जिता चुके हैं। इस वक्त वो टीम के कप्तान भी हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों ही खिलाड़ियों के फैंस इन्हें एक-दूसरे से बेहतर बताते हैं।
फैंस खिलाड़ियों से इमोशनली जुड़े होते हैं और इसी वजह से ऐसी चर्चा करते हैं - बीसीसीआई
वहीं बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण कुमार धूमल के मुताबिक बोर्ड इन सब चीजों पर ध्यान नहीं देती है। जर्नलिस्ट विमल कुमार से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
हम इस बारे में कभी नहीं सोचते हैं। ये फैंस का जज्बा है कि वो इस तरह की डिबेट सोशल मीडिया पर करते हैं। जब आप किसी प्लेयर के साथ इमोशनली जुड़े होते हैं तो फिर इस तरह की बातें करते हैं। सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां पर आप किसी भी चीज के बारे में बात कर सकते हैं। सभी फैंस अपने दिल से बोलते हैं, वहां पर कोई पाबंदी नहीं होती है। हमने सुनील गावस्कर और कपिल देव के साथ भी ऐसा ही देखा था और बाद में सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर का डिबेट भी हुआ था।