बीसीसीआई भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए एक आइसोलेशन कैम्प की तैयारी कर रहा है। कोविड 19 की वजह से खिलाड़ियों की ट्रेनिंग पूरी तरह से बंद है और इसे शुरू करने के लिए बीसीसीआई काम करने की योजना बना रहा है। टीम इंडिया के लिए किसी ऐसी जगह का चयन करने की योजना है जो कन्टेनमेंट की जगह से बाहर हो। इसके बाद ट्रेनिंग शुरू करने की बीसीसीआई की योजना सफल हो सकती है।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा "खिलाड़ियों की सुरक्षा बोर्ड की प्राथमिकता है। हमें लोजिस्टिक्स के बारे में सोचते हुए देखना है कि क्या बेंगलुरु सुरक्षित रहेगा। अगर चीजें बिलकुल ठीक नहीं होगी तो हमें देश की कुछ ऐसी जगहों को देखना होगा जो कन्टेनमेंट क्षेत्र से बाहर हो। कैम्प को सेनिटाईज किया जाएगा। सीनियर खिलाड़ियों के लिए लोकल स्टेडियम खोलने का भी विकल्प है। खिलाड़ी, टीम मैनेजमेंट और ऑपरेशन टीम लगातार टच में हैं।"
आईपीएल 2020 नहीं होना बड़ा नुकसान - सौरव गांगुली
बीसीसीआई को सरकार के निर्देश की भी जरूरत
खिलाड़ियों को लाने ले जाने के लिए सरकार के निर्देशों की जरूरत के अलावा फ्लाइट आदि सुविधाओं की भी जरूरत पड़ेगी। बीसीसीआई को इस बारे में विचार करने की आवश्यकता होगी। इसके अलावा मेडिकल टीम की भी आवश्यकता होगी। देखा जाए तो खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू करने के लिए बीसीसीआई को कैम्प के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
आईपीएल सहित अन्य कई टूर्नामेंट नहीं होने से बीसीसीआई को करोड़ों रूपये का नुकसान होगा। बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने करीबन 4000 करोड़ रूपये के नुकसान की आशंका जताई है। हालांकि इसमें कम या ज्यादा राशि भी हो सकती है। इसके अलावा दादा ने खिलाड़ियों की फीस काटे जाने की तरफ भी संकेत किया है। हालांकि फ़िलहाल वित्त टीम को बोर्ड के खजाने की राशि का मूल्यांकन करना है। इसके बाद ही चीजें फाइनल हो पाएगी।
कोरोना वायरस ने वर्ल्ड क्रिकेट को बुरी तरह प्रभावित किया है। आने वाले समय में क्रिकेट शुरू करने की कवायद लगभग हर देश का बोर्ड करते हुए नजर आएगा। अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप भी प्रस्तावित है, ऐसे में देखना होगा कि आईसीसी का रुख क्या रहेगा। आगामी समय में इसका भी अपडेट शायद मिल जाएगा।