कोरोना वायरस का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और उसकी चपेट में कई सारी चीजें आती जा रही हैं। आईपीएल, भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज और रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के स्थगित होने के बाद एक और बड़ा डोमेस्टिक टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई ने ईरानी कप समेत कई घरेलू टूर्नामेंट को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है।
ईरानी कप 18 से 22 मार्च तक रणजी ट्रॉफी की इस सीजन की विजेता सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जाने वाला था लेकिन बीसीसीआई ने अब इसे स्थगित कर दिया है। इसके अलावा 2019-20 के सभी डोमेस्टिक सीरीज और टूर्नामेंट को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है। अन्य टूर्नामेंट्स की अगर बात करें तो सीनियर वुमेंस वनडे नॉकआउट, सीनियर वुमेंस वनडे चैलेंजर, वुमेंस अंडर-19 वनडे नॉकआउट, वुमेंस अंडर-19 टी20 लीग, वुमेंस अंडर-19 टी20 चैलेंजर ट्रॉफी, वुमेंस अंडर-23 नॉकआउट, वुमेंस अंडर-23 वनडे चैलेंजर और विजी ट्रॉफी प्रमुख हैं। ये सारे टूर्नामेंट्स कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: जयदेव उनादकट को भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिए: चेतेश्वर पुजारा
वहीं आईपीएल की अगर बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी प्रैक्टिस सस्पेंड कर दी है और सभी खिलाड़ियों को वापस घर भेज दिया है। आईपीएल की अगर बात करें तो उसे पहले ही 15 अप्रैल तक स्थगित किया जा चुका है। पहले इसका आयोजन 29 मार्च से होना था और पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच था लेकिन अब इसे 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई और सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों ने मिलकर ये फैसला लिया है कि वो अभी इंतजार करेंगे और उसके बाद देखेंगे कि आईपीएल के इस सीजन के आयोजन को लेकर क्या फैसला लेना है। फिलहाल अभी 15 अप्रैल तक के लिए टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है।