भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को लेकर बड़ा बयान दिया है। पुजारा ने कहा है कि जिस तरह से उनादकट ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए उनको भारतीय टीम में जगह जरुर मिलनी चाहिए। जयदेव उनादकट ने इस रणजी सीजन 13.23 की औसत से सबसे ज्यादा 67 विकेट चटकाए और सेमीफाइनल और फाइनल में जबरदस्त गेंदबाजी करके अपनी टीम को चैंपियन बनाया।
सौराष्ट्र में उनकी टीम के साथी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने जयदेव उनादकट की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि उन्हें हैरानी होगी अगर उनादकट को भारतीय टीम में जगह नहीं मिलती है। जयदेव भले ही भारतीय टीम में अपने चयन के बारे में नहीं सोच रहे होंगे लेकिन मुझे हैरानी होगी अगर उनका चयन नहीं होता है। पुजारा ने कहा कि उनादकट ने पूरे रणजी सीजन जबरदस्त गेंदबाजी की। अगर कोई गेंदबाज एक सीजन में 67 विकेट चटकाता है तो मुझे नहीं लगता कि कोई और रणजी ट्रॉफी में उससे बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। भारतीय टीम में चयन के लिए रणजी ट्रॉफी का काफी महत्व होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस का खौफ, अनोखे अंदाज में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने मनाया विकेट का जश्न
जयदेव उनादकट ने पूरे रणजी सीजन जबरदस्त गेंदबाजी की और इसकी वजह से उनकी टीम सौराष्ट्र ने बंगाल को हराकर पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता। उनादकट सौराष्ट्र की टीम के कप्तान भी थे। उनादकट ने इस सीजन कुल 67 विकेट चटकाए और सिर्फ एक विकेट से वो रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (68) के रिकॉर्ड से वो पीछे रह गए।
रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद उन्होंने कहा कि मुझमें अभी भी उसी तरह की भूख है। उसी भूख की वजह से मैं इस सीजन हर मैच में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होता रहा। मैं इस प्रदर्शन को लगातार जारी रखना चाहता हूं।