Rohit Sharma Fat Controversy : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने एक ऐसी टिप्पणी कर दी है जिसको लेकर काफी बवाल मच गया है। शमा मोहम्मद ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मोटा बताया है और इसके बाद काफी हंगामा मचा हुआ है। बीजेपी ने इसको लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। वहीं बीसीसीआई और रोहित शर्मा के बचपन के कोच ने भी शमा मोहम्मद के इस बयान की आलोचना की है।
दरअसल शमा मोहम्मद ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान रोहित शर्मा को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था, "एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं। उन्हें अपना वजन कम करने की जरूरत है। वो भारत के अब तक के सबसे अप्रभावशाली कप्तान रहे हैं।"
बीसीसीआई सचिव ने शमा मोहम्मद को सुनाई खरी-खरी
शमा मोहम्मद के इस बयान को लेकर बीसीसीआई की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एनडीटीवी से खास बातचीत के दौरान कहा,
एक जिम्मेदार इंसान का इस तरह से कमेंट करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। वो भी जब टीम एक अहम आईसीसी टूर्नामेंट में खेल रही है। इससे उस शख्स के या टीम के मनोबल पर असर पड़ सकता है। सभी खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता से खेल रहे हैं और इसका रिजल्ट सबके सामने है। उम्मीद करता हूं कि लोग पब्लिसिटी के लिए इस तरह के अमर्यादित बयान नहीं देंगे।
वहीं रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने भी शमा मोहम्मद के इस बयान की आलोचना की है। उन्होंने रिपब्लिक न्यूज चैनल पर बात करते हुए कहा,
वो रोहित शर्मा के बारे में इस तरह का बयान कैसे दे सकती हैं। उन्होंने जो कहा वो काफी शर्मनाक है। मुझे पता है कि रोहित शर्मा के अंदर कितनी पोटेंशियल है और भारतीय टीम के अंदर कितनी क्षमता है। उन्होंने जो कहा वो शर्मनाक है और इससे आगे मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहुंगा।
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके शमा मोहम्मद के इस बयान से किनारा कर लिया था। उन्होंने कहा था कि यह पार्टी के विचार नहीं हैं।