बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के साथ होने वाले सालाना अनुबंध के नामों की घोषणा कर दी है। टेस्ट रैंकिंग में नम्बर एक के स्थान पर पहुंचे ऑलराउंडर जडेजा को प्रमोशन मिला है। उन्हें ग्रेड 'A' अनुबंध में शामिल किया गया है। जडेजा भारतीय कप्तान विराट कोहली, महेंद सिंह धोनी के साथ इस ग्रेड में शामिल हो गए हैं। ग्रेड 'A' में शामिल खिलाड़ियों को 2 करोड़ वार्षिक मिलता है। इसके बाद ग्रेड 'B' में डेढ़ करोड़ और अंतिम ग्रेड 'C' में एक करोड़ रूपये सालाना दिए जाते हैं। इसके अलावा खिलाड़ियों को मिलने वाली मैच फीस में भी बढ़ोतरी की गई है, जो अक्टूबर 2016 से प्रभावी मानी जाएगी। भारतीय टीम में अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 15 लाख रूपये प्रति टेस्ट, 6 लाख रूपये वन-डे और 3 लाख रूपये टी20 मैच के मिलेंगे। बुधवार को दिल्ली में बोर्ड के प्रबंधन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। पिछले कुछ समय से जडेजा काफी अच्छी फॉर्म में है। उन्होंने कुछ अर्धशतक जमाने के अलावा गेंदबाजी में बड़े हाथ दिखाए हैं और निरंतरता से विकेट चटकाए हैं। टेस्ट मैचों में जब भी टीम को उनकी जरुरत हुई है, उन्होंने टीम को विकेट दिलाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान में चल रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीन टेस्ट मैचों में वे अब तक 21 विकेट झटक चुके हैं तथा एक अर्धशतक के साथ उन्होंने 64 रन भी बनाए हैं। इसके अलावा सौराष्ट्र के इस ऑलराउंडर ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भी 26 विकेट झटकने के अलावा अच्छे रन भी बनाए, जिनमें 90 रनों की एक पारी भी शामिल है। यही वजह है कि विविधताओं की वजह से वे आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी नम्बर एक गेंदबाज बने हैं और अगले 12 महीनों में भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी बन जाएंगे। जडेजा ने अपने साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ते हुए नम्बर एक टेस्ट गेंदबाज की कुर्सी हासिल की है ऐसे में उनके अनुबंध के ग्रेड में बदलाव होने की पूरी सम्भावना भी जताई जा रही थी। भारतीय टीम के अभिन्न हिस्सा रहे सुरेश रैना को किसी भी ग्रेड में शामिल नहीं किया गया। रैना ने इस वर्ष इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम में वापसी की थी। मौजूदा दौर में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय को भी पुरस्कार मिला और उन्हें भी ग्रेड 'A' में शामिल किया गया है। ग्रेड A विराट कोहली, एमएस धोनी, आर. अश्विन, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रविन्द्र जडेजा, मुरली विजय। ग्रेड B रोहित शर्मा, केएल राहुल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, ऋद्धिमान साहा, जसप्रीत बुमराह, युवराज सिंह। ग्रेड C शिखर धवन, अंबाती रायडू, अमित मिश्रा, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, करुण नायर, हार्दिक पांड्या, आशीष नेहरा, केदार जाधव युजवेंद्र चहल, पार्थिव पटेल, जयंत यादव, मनदीप सिंह, धवल कुलकर्णी, शार्दुल ठाकुर, ऋषभ पन्त।