CT 2025 Prize Money Breakdown: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई काफी ज्यादा खुश है। यही वजह है कि गुरुवार को बोर्ड ने खिलाड़ियों, कोचिंग और स्टाफ मेंबर्स के लिए अपना खजाना खोला और 58 करोड़ के कैश प्राइज का ऐलान किया। इसी बीच बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि ये राशि कैसे पूरी टीम और स्टाफ मेंबर्स में बांटी जाएगी।
खिलाड़ियों और कोच गौतम गंभीर को मिलेंगे 3-3 करोड़ रूपये
सैकिया ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए बताया कि 58 करोड़ के कैश प्राइज में से स्क्वाड में शामिल सभी 15 खिलाड़ियों और कोच गंभीर को 3-3 करोड़ रूपये दिए जाएंगे। वहीं, कोचिंग स्टाफ में शामिल सहायक कोच, गेंदबाजी कोच और बल्लेबाजी कोच को 50-50 लाख रूपये दिए जाएंगे।
इनके अलावा फिजियोथेरेपिस्ट कमलेश जैन और योगेश परमार, टीम डॉक्टर आदित्य दफ्तरी, थ्रोडाउन विशेषज्ञ राघवेंद्र द्विगी, नुवान उडेनेक और दयानंद गरानी, मसाजर चेतन कुमार, राजीव कुमार और अरुण कनाडे और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को भी 50-50 लाख रूपये मिलेंगे।
वहीं, बोर्ड से जुड़े अन्य अधिकारी जैसे वीडियो एनालिस्ट हरी प्रसाद मोहन, लायजन ऑफिसर और मीडिया मैनेजर को कैश प्राइज में से 25-25 लाख रुपये दिए जाएंगे।
अजीत अगरकर को मिलेंगे 30 लाख रूपये
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भी इस इनामी राशि में हिस्सेदार होंगे। उन्हें 30 लाख रूपये दिए जाएंगे, जबकि चयन समिति के बाकी सदस्य सुब्रतो बनर्जी, अजय रात्रा, एस शरत और शिव सुंदर दास को 25-25 लाख रुपये मिलेंगे।
सैकिया ने आगे बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी द्वारा दी जाने वाली इनामी राशि लगभग 19.45 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि इसे केवल स्क्वाड में शामिल 15 खिलाड़ियों के बीच बांटा गया है, जिनमें से प्रत्येक को 1,43,58,000 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसमें अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर का नाम भी शामिल है, जिन्हें टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था।
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा था और फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।