BCCI Secretary Jai Shah become father: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में हो रहा है। सऊदी अरब के जेद्दा में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन चल रहा है। फ्रेंचाइजियां खिलाड़ियों पर बोली लगा रही हैं। ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। IPL मेगा ऑक्शन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) और अध्यक्ष रोजर बिन्नी समेत सभी पदाधिकारी जेद्दा में मौजूद हैं। मेगा ऑक्शन के बीच BCCI सचिव जय शाह को बड़ी खुशखबरी मिली है। जय शाह एक प्यारे से बेटे के पिता बन गए हैं।
दरअसल बीसीसीआई सचिव जय शाह के घर नन्हा मेहमान आया है। जय शाह के घर बच्चे का जन्म हुआ है। जय शाह दो प्यारी सी बेटियों के पिता है, ऐसे में उनके घर में तीसरे बच्चे का आगमन हुआ है। इस खुशी के इस मौके पर क्रिकेट जगत से बधाईयां मिल रही हैं।
प्यारे से बेटे के पिता बने जय शाह
आज यानि 24 नवंबर 2024 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) के घर एक प्यारे से बेटे ने जन्म लिया है। फैंस के साथ क्रिकेट के तमाम दिग्गज उन्हें तीसरी बार पिता बनने की बधाई दे रहे हैं। जय शाह की दो प्यारी सी बेटिया हैं। आईपीएल ऑक्शन 2025 के चलते जय शाह दुबई के जेद्दा में मौजूद हैं।
बिजनेसमैन की बेटी से रचाई थी शादी
जय शाह की पत्नी का नाम ऋषिता पटेल है। दोनों की शादी साल 2015 में हुई। इनकी शादी में कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। तब अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुआ करते थे। जय शाह की पत्नी ऋषिता पटेल बिजनेसमैन गुणवंतभाई पटेल की बेटी हैं। ऋषिता और जय कॉलेज फ्रेंड हुआ करते थे। पहले जय शाह और ऋषिता दोनों के बीच दोस्ती हुई, फिर यह दोस्ती धीरे- धीरे प्यार में बदल गई दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। जिसके बाद 2015 में परिवार की रजामंदी से शादी की थी। जय शाह और ऋषिता पटेल की दो प्यारी सी बेटिया है, अब तीसरा बच्चा भी इस परिवार में जुड़ गया है।