ICC के नए चेयरमैन जय शाह की लाइफ जर्नी, जानें कहां से की पढ़ाई और किससे की शादी 

jay shah
जय शाह की तस्वीर (photo credit: x.com/CricCrazyJohns,BCCI)

Jay Shah life journey: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अगले अध्यक्ष चुने गए हैं। अक्टूबर 2019 से बीसीसीआई का कामकाज संभाल रहे जय शाह एक दिसंबर 2024 से आईसीसी चेयरमैन का पद संभालेंगे। मौजूदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। अपनी उम्र के लिहाज से उन्होंने अपने जीवन में काफी कुछ हासिल कर लिया है। इस वक्त क्रिकेट के गलियारों से लेकर हर मीडिया हाउस में बीसीसीआई के सचिव जय शाह छाए हुए हैं।

Ad

हालांकि, जब जय शाह को बीसीसीआई का सचिव बनाया गया था तो उन पर तमाम सवाल उठाए गए थे। लोग अक्सर उनकी योग्यता पर सवाल करते थे। कहा जाता था कि उन्हें अपने परिवार की वजह से यह पद मिला है लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने बीसीसीआई सचिव के रूप में अपने कार्यकाल में कई सराहनीय काम किए। इस आर्टिकल में हम आपको जय शाह के जीवन की कुछ अहम बातें बताएंगे।

पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर रखना पसंद

यह तो हर कोई जानता होगा कि जय शाह देश के गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं। कहा जाता है कि उनके करियर में पिता का बहुत योगदान है। जय शाह का जन्म 22 दिसंबर 1988 को हुआ था। जय शाह की स्कूली शिक्षा अहमदाबाद के हायर सेंकडरी स्कूल से हुई थी और उसके बाद उन्होंने निरमा विवि से बीटेक किया है। जय शाह काफी पढ़े-लिखे तो हैं ही, वहीं शांत और गंभीर व्यक्तित्व वाले शख्स हैं। वह अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से थोड़ा दूर ही रखते हैं।

Ad

कॉलेज फ्रेंड से की शादी

जय शाह की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पत्नी का नाम ऋषिता पटेल है। खूबसूरती के मामले में ऋषिता किसी अप्सरा से कम नहीं हैं। शायद ही आपको पता हो कि जय शाह और ऋषिता पटेल दोनों एक साथ पढ़े हैं और कॉलेज फ्रेंड थे। कॉलेज टाइम से ही दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे। इनकी शादी 2015 में हुई थी।

बता दें कि जय शाह के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की। उन्होंने टीम इंडिया के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट के विकास पर भी ध्यान दिया और कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। इसी के साथ उन्होंने महिला क्रिकेट को भी बढ़ावा देने पर ध्यान दिया और भारत में महिला प्रीमियर लीग की भी शुरुआत करवाई। अब जय शाह से आईसीसी चेयरमैन के रूप में भी काफी उम्मीद लगाई जा रही है। उनका कार्यकाल 1 दिसंबर से शुरू होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications