ICC चेयरमैन बनते ही जय शाह का बड़ा ऐलान, बताया क्या रहेगी उनकी प्राथमिकता?

Former India Cricketer Sourav Ganguly Takes Over As 39th BCCI President - Source: Getty
जय शाह बने आईसीसी के नए चेयरमैन

Jay Shah Statement As a ICC Chairman : बीसीसीआई के सचिव जय शाह को अब बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है। जय शाह अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की बजाय इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को संभालते हुए नजर आएंगे। जय शाह को आईसीसी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। जय शाह को निर्विरोध इस पद के लिए चुन लिया गया और उनके खिलाफ कोई खड़ा ही नहीं हुआ। वो आईसीसी के अब तक के सबसे युवा चेयरमैन हैं। आईसीसी का प्रेसिडेंट नियुक्त किए जाने के बाद जय शाह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देने की बात कही है।

आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो जाएगा और जय शाह का कार्यकाल 1 दिसंबर से शुरू होगा। चेयरमैन पद के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख 27 अगस्त थी। जय शाह के खिलाफ किसी दूसरे कैंडिडेट ने नामांकन ही नहीं किया और इसी वजह से अब जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बन गए हैं।

जय शाह ने ICC चेयरमैन के तौर पर बताई अपनी प्राथमिकता

वहीं जय शाह ने आईसीसी चेयरमैन बनते ही अपनी प्राथमिकता बता दी है। बीसीसीआई की वेबसाइट के मुताबिक जय शाह ने कहा,

आईसीसी चेयरमैन जैसे प्रतिष्ठित पद के लिए मेरे ऊपर आईसीसी मेंबर्स बोर्ड्स ने जो भरोसा जताया है, मैं उसके लिए उनका आभारी हूं। मैं आप सबको आश्वस्त करता हूं कि इस गेम को ग्लोबल लेवल तक ले जाने के लिए मैं पूरी कोशिश करुंगा। आप सबकी जो उम्मीदें मुझसे हैं, मैं उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करुंगा। ओलंपिक 2028 में क्रिकेट का ऐतिहासिक डेब्यू होने वाला है। यह ना केवल एक माइलस्टोन है बल्कि हम लोगों के लिए एक संदेश है कि इस खेल में हम ज्यादा से ज्यादा इन्वॉल्व हों।
मैं टैलेंट सर्च के लिए एक अलग प्रोग्राम चलाउंगा। अपने कार्यकाल के दौरान आपसे इस प्रोग्राम में मदद की दरकार रहेगी। टी20 भले ही काफी रोमांचक फॉर्मेट है लेकिन टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देना भी उतना ही जरूरी है। हम सबको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे क्रिकेटर्स टेस्ट क्रिकेट में भी दिलचस्पी लें।

आपको बता दें कि बीसीसीआई के सचिव के तौर पर जय शाह का कार्यकाल काफी सफल रहा था। अब वो आईसीसी के चेयरमैन बन गए हैं।

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now