"टीम इंडिया आएगी..."- जय शाह के ICC चेयरमैन बनने पर पाकिस्तान से आई बड़ी प्रतिक्रिया

चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी-मार्च में हो सकती है
चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी-मार्च में हो सकती है

Basit Ali Reacts on ICC Chairman Jay Shah: मंगलवार (27 अगस्त) को आईसीसी ने बीसीसीआई के सचिव जय शाह को अपना अगला चेयरमैन घोषित किया। ग्रेग बार्कले के बाद जय शाह इस जिम्मेदारी को संभालेंगे, जिनका कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म होगा। शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने पर भारतीय फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं, इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली के मन में एक नई उम्मीद जगी है कि शायद अब टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान आएगी।

Ad

जय शाह के आईसीसी का चेयरमैन बनने पर बासित अली ने दी प्रतिक्रिया

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली हुई है और बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो अपनी टीम को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए वहां नहीं भेजेगा। बीसीसीआई के इस फैसले पर कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने नाराजगी व्यक्त की थी। हालांकि, अब बासित अली को लगता है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान आ सकती है।

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होनें सबसे पहले जय शाह को चेयरमैन बनने पर बधाई दी। इसके साथ बासित अली ने जोर देते हुए कहा कि उनके लिए इस पद को संभालना उतना आसान नहीं होगा, ये कांटों की सेज की तरह होगा। उनके सामने सबसे पहला मुश्किल टास्क जो है वो चैंपियंस ट्रॉफी है, जो कि पाकिस्तान में है। बीसीसीआई के सचिव होने के नाते शायद वो बोलते कि हमारी सरकार ने हमें इजाजत नहीं दी।

उन्होंने आगे कहा कि सब लोगों को लगता है कि शायद इसी तरह का फैसला हो, लेकिन मैं इसे सही नहीं मानता, क्योंकि अभी अन्य खेलों में हिस्सा लेने के लिए भारत की टीमें पाकिस्तान आईं। इसके साथ जय शाह के पिता अमित शाह के भारतीय प्रधानमंत्री के साथ काफी गहरी दोस्ती है, ऐसे में पूरी उम्मीद है कि बर्फ पिघलेगी। अपने उन्हें भारत के साथ-साथ दूसरे बोर्ड की तरफ भी देखेंगे।

youtube-cover
Ad

दिसंबर में शुरू होगा जय शाह का कार्यकाल

जय शाह आईसीसी के बने अब तक के सबसे युवा चेयरमैन हैं। उनका कार्यकाल 1 दिसंबर से शुरू होगा और वह अगले छह साल तक इस पद पर रह सकते हैं। हालांकि, हर दो साल के बाद उन्हें फैसला लेना होगा कि वो अपना कार्यकाल आगे बढ़ाना चाहते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications