जय शाह के पास इतिहास रचने का मौका, बन सकते हैं ICC के नए चेयरमैन; हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि

South Africa v India: Final - ICC Men
जय शाह ने बीसीसीआई सचिव के रूप में सराहनीय काम किया है

Jay Shah can become ICC chairman: कुछ समय पहले ऐसी खबरें आईं थी कि बीसीसीआई सचिव जय शाह आईसीसी के अगले चेयरमैन बन सकते हैं और अब इस चीज की संभावना अधिक हो गई है। आईसीसी के मौजूद चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने मंगलवार (20 अगस्त) को साफ कर दिया कि वह अपने मौजूद कार्यकाल के बाद इस पद को छोड़ देंगे। बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर तक है और इसके बाद आईसीसी को नया चेयरमैन मिलेगा, जिसके लिए जय शाह को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि, इस बात की पूरी तस्वीर 27 अगस्त को साफ हो जाएगी, जो चेयरमैन पद के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख है।

ग्रेग बार्कले ने तीसरे कार्यकाल से किया इनकार

आईसीसी में एक व्यक्ति चेयरमैन पद के रूप में छह साल तक कार्य कर सकता है, जिसमें कार्यकाल की अवधि दो-दो साल की होती है। न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले इस पद पर पिछले चार से नियुक्त हैं लेकिन अब उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला किया है।

आईसीसी द्वारा जारी मीडिया रिलीज के बताया गया कि चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने बोर्ड को पुष्टि की कि वह तीसरे कार्यकाल के लिए खड़े नहीं होंगे और नवंबर के अंत में अपना मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने के बाद पद से हट जाएंगे। बार्कले को 2022 में फिर से चुने जाने से पहले नवंबर 2020 में स्वतंत्र आईसीसी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।

क्या है चुनाव की प्रक्रिया?

आईसीसी नियमों के मुताबिक, चेयरमैन पद के लिए कुल 16 वोट डाले जाते हैं और विजेता बनने के लिए 9 वोट (51%) की जरूरत होती है। इससे पहले चेयरमैन बनने के लिए दो तिहाई बहुत होना जरूरी था। ऐसे में इच्छुक व्यक्ति को 27 अगस्त तक नामांकन भरना होगा और अगर एक से अधिक दावेदार हुए तो फिर चुनाव से फैसला होगा। नए चेयरमैन का कार्यकाल 1 दिसंबर, 2024 से शुरू हो जाएगा।

जय शाह के पास ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम करने का मौका

बीसीसीआई सचिव जय शाह को आईसीसी बोर्ड रूम में सबसे प्रभावशाली चेहरों में से एक माना जाता है। वह फिलहाल आईसीसी की वित्त एवं व्यावसायिक मामलों की उप समिति के प्रमुख हैं। उन्हें काफी लोगों का सर्मथन हासिल है और अगर वह आईसीसी चेयरमैन बनते हैं तो फिर इस पद पर काबिज होने वाले सबसे युवा बन जाएंगे। उनकी उम्र अभी 35 साल है।

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications