CWC 2023: वर्ल्ड कप में टीवी व्यूअरशिप के टूटे सभी रिकॉर्ड, बीसीसीआई सचिव ने किया धमाकेदार खुलासा 

(Photo Courtesy: Jay Shah Twitter)
(Photo Courtesy: Jay Shah Twitter)

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। फैंस को भी यह टूर्नामेंट काफी पसंद आ रहा है। खास तौर पर इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को काफी सपोर्ट मिल रहा है। इसी सपोर्ट और फैंस के प्यार ने वर्ल्ड कप 2023 में टीवी व्यूअरशिप के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती 18 मैचों को अब तक 36.42 करोड़ लोग टीवी पर देख चुके हैं। इसका खुलासा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने किया है।

शनिवार को जय शाह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए बताया कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले 18 मैचों को 36.42 करोड़ लोगों ने टीवी पर देखा। यह क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास का एक नया रिकॉर्ड है। वर्ल्ड कप देखने के लिए फैंस अपने टीवी से चिपके रहे हैं और स्टार स्पोर्ट्स इंडिया पर इसके व्यूअरशिप में 43 फीसदी देखे गए मिनट का इजाफा हुआ है। यह रिकॉर्ड हमारे खेल की लोकप्रियता और भारतीय फैंस की शक्ति का प्रमाण है।

आपको बता दें कि इससे पहले जय शाह ने भारत-न्यूजीलैंड मैच की डिज्नी प्लस हॉटस्टार की व्यूअरशिप का डाटा भी शेयर किया था। यह मैच डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाले मैच था। इस मैच को हॉटस्टार पर 4.3 करोड़ लोगो ने एक साथ देखा था। इससे पहले यह रिकॉर्ड वर्ल्ड कप के दौरान ही भारत और पाकिस्तान मुकाबले के दिन बना था। भारत-पाकिस्तान मैच में 3.5 करोड़ लोगों ने एक साथ हॉटस्टार पर मैच देखा था।

गौरतलब है कि भारतीय टीम का इस वर्ल्ड कप में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 5 मुकाबले खेले हैं और इन सभी मैचों में जीत दर्ज की। भारतीय टीम का अब वर्ल्ड कप में अगला मुकाबला रविवार को इंग्लैंड से होना है। फैंस को यही उम्मीद है कि टीम अपनी जीत की लय को कायम रखते हुए एक और जीत दर्ज करे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now