Womens Odi World Cup 2025: ये साल भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए काफी खास रहने वाला है, क्योंकि इस साल एशिया कप 2025 का आयोजन यहीं होना है। इसके अलावा आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी भी भारत के पास है, जो कि सितम्बर-अक्टूबर में होना है। शनिवार को बीसीसीआई ने एक बड़ी घोषणा करते हुए उन 5 पांच वेन्यू के नाम बताए, जहां इस मेगा इवेंट के मुकाबले खेले जा सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, विशाखापत्तनम में खेले जाने वाले मैच से वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत होगी।
ये 5 शहर कर सकते हैं वर्ल्ड कप की मेजबानी
बता दें कि वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के दौरान मेंस टीम के मुकाबले भी खेले जाएंगे और घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन भी हो रहा होगा। इसी वजह से बीसीसीआई ने सिर्फ 5 वेन्यू को चुना है। बोर्ड ने विशाखापत्तनम के अलावा मुल्लांपुर, इंदौर, तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी को अन्य संभावित वेन्यू के तौर पर चुना है।
शनिवार को कोलकाता में बीसीसीआई की अहम बैठक हुई। मीटिंग के दौरान इस बात पर विचार-विमर्श किया गया कि लगभग तीन सप्ताह तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के मुकाबले पांच मैदानों पर खेले जाएंगे। ये फैसला बोर्ड ने मौसम और अन्य जरूरी बातों को ध्यान में रखते हुए लिया है।
मुंबई और वडोदरा को भी मेजबानी देने को लेकर चर्चा हुई थी, लेकिन इन दोनों जगहों पर अक्टूबर के अंत तक बारिश होती है, इसी वजह से इन दोनों वेन्यू पर कोई भी मैच नहीं कराने का फैसला लिया गया है।
स्टार स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार अपेक्स काउंसिल ने पांच वेन्यू पर सहमति जताई है। अब इसे मंजूरी हासिल करने के लिए आईसीसी को भेजा जाएगा, क्योंकि यह एक ग्लोबल इवेंट है। विशाखापत्तनम में जहां पहला मैच खेले जाने की उम्मीद है, जबकि फाइनल मैच की मेजबानी इंदौर या गुवाहाटी को मिल सकती है।
मालूम हो कि अब तक भारत तीन बार वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर चुका है। पहली बार ये इवेंट भारत में 1978 में खेला गया था। इसके बाद दूसरी और तीसरी बार क्रमश: 1997 और 2003 में हुआ था। भारत में टूर्नामेंट में होने के नाते भारतीय फैंस को टीम इंडिया से काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी।