Harmanpreet Kaur captaincy future: यूएई में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो गईं लेकिन भारतीय फैंस निराश हैं, क्योंकि टीम इंडिया अंतिम-4 में जगह नहीं बना पाई। भारत का सफर ग्रुप स्टेज से ही समाप्त हो गया। खराब प्रदर्शन करने के कारण सोशल मीडिया पर फैंस खिलाड़ियों की काफी आलोचना कर रहे हैं, वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर भी निशाने पर हैं और उन्हें पद हटाने की मांग की जा रही है। अब बीसीसीआई भी एक्शन की तैयारी में है और जल्द ही कप्तान के तौर पर हरमनप्रीत के भविष्य पर फैसला ले सकती है। इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम से काफी उम्मीदें थी लेकिन फैंस को निराशा झेलनी पड़ी। ग्रुप ए में शामिल भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार की कीमत चुकानी पड़ी और टीम 2016 के बाद से पहली बार ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। इससे पहले भारतीय टीम ने 2018 और 2023 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था और 2020 में उपविजेता भी बनी थी।
हरमनप्रीत कौर की जा सकती है कप्तानी
मिताली राज के संन्यास के बाद, हरमनप्रीत कौर को तीनों ही फॉर्मेट में भारत की कप्तानी सौंप दी गई थी। उन्होंने टी20 की कमान काफी पहले ही संभाल ली थी और कप्तान के रूप में उन्होंने टी0 वर्ल्ड कप में अपने सफर की शुरुआत साल 2018 में की थी। हालांकि, अब उनकी कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बीसीसीआई इस बात का फैसला करने वाला है कि क्या भारतीय टीम को नए कप्तान की जरूरत है और इसके लिए जल्द ही चयन समिति और हेड कोच अमोल मजूमदार के साथ मीटिंग की जाएगी।
सूत्र ने बताया कि बीसीसीआई निश्चित रूप से चर्चा करेगा कि एक नया कप्तान रखा जाए या नहीं। भारतीय बोर्ड ने वह सब कुछ प्रदान किया है जो टीम चाहती थी और हमें लगता है कि यह सही समय है जब एक नया चेहरा टीम का नेतृत्व करता है। हरमनप्रीत टीम के अहम सदस्य बने रहेंगे लेकिन बीसीसीआई को लगता है कि यह बदलाव का समय है।