बीसीसीआई द्वारा किया गया ट्वीटभारत में इस समय लॉकडाउन चल रहा है जिस वजह से सभी क्रिकेटर्स घर पर समय व्यतीत कर रहे हैं। इस वजह से सभी क्रिकेट सीरीज या तो रद्द कर दी गई हैं या स्थगित कर दी गई हैं। क्रिकेटर्स इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े हुए हैं। इसी कड़ी में आईसीसी और बीसीसीआई भी शामिल हो गए हैं जो सोशल मीडिया के जरिए फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। बीसीसीआई ने इस बार एक फोटो डाली है जो कि अब काफी वायरल हो रही है।इस फोटो में कई तरह के टास्क दिए गए हैं और पूछा गया है कि इनमें से कितने आप ने किए हुए हैं। इसमें तरह तरह के काम हैं जैसे कि क्रिकेट आइडल से मिलना, मैच के लिए ट्यूशन मिस करना आदि। इसके साथ ही बीसीसीआई ने कहा है कि आपने कितने टिक किए हैं और उत्तर स्क्रीनशाॉट करने के लिए बोला है। देखें बीसीसीआई का ट्वीट-ये भी पढ़ें: क्या आप पहचान पाएंगे इस क्रिकेटर को, आईसीसी ने क्रिकेट प्रेमियों को दिया चैलेंजBingo time! 🙌How many of these have you ticked off?🤔 Share a screenshot of your answers in the comments below. pic.twitter.com/2nuKGuparK— BCCI (@BCCI) April 5, 2020बीसीसीआई द्वारा दिए गए टास्क की लिस्ट यह है-क्रिकेट आइडल से मिलनामैच के लिए ट्यूशन स्किप करना2011 वर्ल्ड कप जीतने की कमेंट्री जाननाधोनी के 2007 टी20 वर्ल्ड कप की हेयरस्टाइल कॉपी करनाफेवरेट क्रिकेटर का ऑटोग्राफ मिलनाऑफिस में क्रिकेट खेलनासचिन के रिटायर होने पर रोनानेटवेस्ट फाइनल में टीवी बंद कर देनाएक क्रिकेट गीक को जाननाफेवरेट क्रिकेटर का पोस्टर रखनाफेवरेट आईपीएल टीम की जर्सी रखनासौरव गांगुली के लॉर्ड्स के सेलीब्रेशन की कॉपी करनामैच देखने के लिए सुबह 4 बजे उठनाभारत के लिए खेलने का सपना देखनागली क्रिकेट में मैच विनिंग पारीसचिन के मैच के रिप्ले देखनायुवी के छक्कों को बार बार देखनाप्लेयर के जन्मदिन याद रखनाखेलने के दौरान तेज से लगनाफेवरेट क्रिकेट शॉट की कॉपी करनाफेवरेट कमेंटेटेर की कॉपी करनामैच के लिए फ्लाइट लेनाक्रिकेट के लिए लड़ाई करनाट्विटर यूजर्स लगातार अपने द्वारा किए गए टास्क को टिक करके पोस्ट कर रहे हैं। आपने इनमें से क्या क्या किया हुआ है और आप कितने बड़े क्रिकेट प्रेमी है।