BCCI Special Rohit Sharma-Virat Kohli Video: भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपने रूतबे को कायम रखते हुए एक और आईसीसी इवेंट को अपने नाम किया है। रविवार की रात को दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार इस टूर्नामेंट का टाइटल जीतने में कामयाबी हासिल की।
टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी की ये खिताबी जीत पूरे इंडिया के लिए बहुत ही यादगार और खास बन गई है। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के दो सुपरस्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए तो ये जीत बहुत ही स्पेशल मानी जा रही है। अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर खड़े इन दोनों ही दिग्गजों के करियर की ये चौथी आईसीसी ट्रॉफी रही।
RO-KO ने स्पेशल अंदाज में मनाया जीत का जश्न
रोहित शर्मा और विराट कोहली यानी रो-को के लिए ये खिताबी जीत काफी अहम मानी जा रही है। जिसका सेलिब्रेशन भी देखते ही बनता है। टाइटल को जीतने के बाद रोहित और विराट ने एक-दूसरे के साथ बहुत ही खास अंदाज में जश्न मनाया। जहां उन्हें कभी स्टंप से डांडिया खेलते हुए देखा गया तो कभी दोनों आपस में गले मिले और जीत के जश्न को यादगार बनाने की कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी। टीम इंडिया के इन दो कोहिनूर के लिए इस जीत के मायने ही कुछ और है। जिसे जीत के बाद दोनों ही सितारों का आपस में सेलिब्रेशन करने का तरीका ही बयां कर रहा था।
रोहित-विराट के जश्न में शामिल होने के लिए बीसीसीआई की खास अपील
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली के चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद सेलिब्रेशन का एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर साझा किया है। इस वीडियो पर बीसीसीआई ने लिखा, रो-को कैम: रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत का जश्न मनाएं। बीसीसीआई ने भी रोहित-विराट के साथ जश्न में शामिल होने की खास अपील की है। इस जीत के बाद ना सिर्फ टीम इंडिया के खेमे में बल्कि पूरे देश में जश्न का माहौल है और इसे खास तौर पर सेलिब्रेट किया गया।