कैरेबियन प्रीमियर लीग के सीईओ पेट रसेल ने उम्मीद जताई है कि टूर्नामेंट तय समय के मुताबिक़ होगा और बीसीसीआई को आईपीएल के लिए अलग समय की तलाश करनी चाहिए। हालांकि आईपीएल फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। वेस्टइंडीज के कैरेबियन प्रीमियर लीग के समय इसके होने से दोनों लीग में टकराव हो सकता है।
सीपीएल सीईओ रसेल ने कहा कि हम उनके खिलाफ नहीं जाएंगे क्योंकि इन मामलों में बीसीसीआई शक्तिशाली है। खिलाड़ी और अन्य लीग क्या कर रहे हैं इसे देखते हुए एक समझदारी का निर्णय लेना चाहिए। मुझे लगता है कि आईपीएल में कई करेबियाई खिलाड़ियों को खिलाना चाहेंगे और वे उस समय सीपीएल में खेल रहे होंगे इसलिए इसका कोई मतलब नहीं होगा। मुझे नहीं लगता कि उन्हें ऐसा करने की जरूरत है। वे कोई और समय तलाश सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 5 बल्लेबाज जिन्होंने वनडे में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं
गौरतलब है कि इस समय विश्व समुदाय कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है और सभी खेल आयोजन रद्द कर दिए गए हैं। आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है। इसके सितम्बर और अक्टूबर में आयोजित होने की संभावना है। उस समय वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग खेला जाएगा। ऐसे में आईपीएल को उस समय कराना सही नहीं कहा जा सकता।
कोरोना वायरस ने क्रिकेट की स्थिति और खिलाड़ियों के रूटीन पर असर डाला है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड की आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ा है। इंग्लिश खिलाड़ियों ने बोर्ड को सहयोग भी दिया है। काउंटी क्रिकेट में भी बड़े खिलाड़ियों के अनुबंध समाप्त किये गए हैं। ग्लेन मैक्सवेल का नाम लंकाशायर ने अपने साथ जोड़ा था लेकिन अब अनुबंध समाप्त कर दिया गया है।छोटे टुकड़ों पर भी अगर खेल होता है, तो स्थिति सुधार की तरफ बढ़ेगी और चीजें पटरी पर लौटेंगी।