वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता पर टी20 क्रिकेट आने के बाद सवाल उठने लगे थे और माना जा रहा था कि इस प्रारूप को लोग पसंद कम करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। खिलाड़ियों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी का भी इसमें अहम योगदान रहा है। बल्लेबाजों से लेकर ऑल राउंडर खिलाड़ियों ने इस खेल को लोगों के बीच दिलचस्प बनाए रखा है। मौजूदा समय में टी20 के साथ वनडे क्रिकेट भी लोग देखते हैं और अलग-अलग खिलाड़ी इसमें उम्दा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं।
ऊपरी क्रम के बल्लेबाज तो रन आसानी से बनाने के अलावा ज्यादा भी बनाते हैं लेकिन निचले क्रम के खिलाड़ियों को उतने ओवर और गेंद नहीं मिलती कि वे बड़ा स्कोर बना सके। कई खिलाड़ी वर्तमान समय में ऐसे हैं जो रन बनाने में सक्षम हैं लेकिन ज्यादा बल्लेबाजी नहीं मिल रही। ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में चर्चा इस आर्टिकल में की गई है जिन्होंने अपने हिसाब से शानदार खेल दिखाते हुए रन बनाए हैं लेकिन शतक अभी तक नहीं लगा पाए हैं। बिना शतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों का जिक्र इस आर्टिकल में किया गया है। इसमें काफी दिलचस्प और धाकड़ नाम देखने को मिले हैं।
यह भी पढ़ें:4 बल्लेबाज जिन्होंने टी20 मैच के पहले ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं
दिनेश कार्तिक
इस खिलाड़ी ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मैचों में डेब्यू एमएस धोनी से पहले किया था लेकिन उन्हें टीम में स्थायी जगह नहीं मिल पाई। अब तक कार्तिक ने 94 एकदिवसीय मैचों में 1752 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक भी आए हैं तथा 79 रन उनका श्रेष्ठ हैं। बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मौजूदा खिलाड़ियों में कार्तिक का पांचवां स्थान है। उन्होंने बल्लेबाजी भी निचले क्रम पर ही की है इसलिए अर्धशतक को शतक में बदलने का मौका नहीं मिला।