BCCI Special Poster For Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम हाल ही में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई। रोहित पहले ऐसे कप्तान बन गए, जिनकी अगुवाई में टीम आईसीसी के सभी मेजर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हो। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बनाने से पहले भारतीय टीम ने उनके नेतृत्व में 2023 डब्ल्यूटीसी फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेल रहा था, जबकि साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी भारत ने रोहित की अगुवाई में ही खेला था और खिताब भी अपने नाम किया था। अब टीम इंडिया दुबई में 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने को तैयार है। इस तरह रोहित के नाम बहुत ही खास उपलब्धि दर्ज हो चुकी है। इसी को लेकर बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक खास पोस्टर शेयर किया है।
रोहित शर्मा के लिए BCCI ने जारी किया खास पोस्टर
रोहित शर्मा के सभी चारों आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में कप्तान के तौर पर पहुंचने को लेकर बीसीसीआई ने X पर एक खास पोस्टर शेयर किया है, जिसमें हिटमैन की इस उपलब्धि को टूर्नामेंट वाइज दर्शाया गया है। बीसीसीआई ने ट्वीट में लिखा,
"कई चीजों की पहली कहानी, रोहित सभी चार प्रमुख आईसीसी मेंस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी टीम का नेतृत्व करने वाले पहले कप्तान बने।"
BCCI के रोहित शर्मा को लेकर जारी किए गए पोस्टर पर फैंस ने किया रिएक्ट
(रोहित शर्मा वाकई तारीफ के काबिल हैं, वह न सिर्फ एक अच्छे बल्लेबाज हैं बल्कि एक अच्छे कप्तान भी हैं।)
(रोहित शर्मा अपने नेतृत्व से फिर से लिख रहे हैं इतिहास! टीम इंडिया को सभी चार प्रमुख आईसीसी टूर्नामेंटों के फाइनल में पहुंचाना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है - यह उनकी दूरदर्शिता, लचीलेपन और बेजोड़ कप्तानी का प्रमाण है। गौरव से एक कदम दूर, और देश उनके पीछे खड़ा है!)
(गोट कैप्टन)
(4 में से 3 फाइनल बिना मुख्य खिलाड़ियों के, अब सोचिए अगर उन्हें 2017-21 की सुपर टीम की कप्तानी मिली होती)
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने अभी तक जो आईसीसी फाइनल बतौर कप्तान खेले हैं, उसमें से सिर्फ एक में ही जीत हासिल की है। डब्ल्यूटीसी और वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी अगुवाई में टीम को निराशा झेलनी पड़ी थी, जबकि टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टाइटल अपने नाम किया था। अब देखना होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित को खिताब जीतने में सफलता हाथ लगती है या नहीं।