IPL 2025 suspended for a week: आईपीएल 2025 के सस्पेंड होने की काफी चर्चा हो रही थी और अब बीसीसीआई की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। माना जा रहा था कि बचे हुए मैच एशिया कप के विंडो में खेले जा सकते हैं लेकिन बोर्ड ने ऐलान कर दिया है कि मौजूदा सीजन को सिर्फ एक हफ्ते के लिए ही सस्पेंड किया गया है और हालातों के हिसाब से जल्द ही नए शेड्यूल और वेन्यू का ऐलान किया जाएगा। बीसीसीआई ने एक मीडिया रिलीज के माध्यम से पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की है। आईपीएल के 18वें सीजन को सस्पेंड करने से पहले अलग-अलग विकल्पों पर चर्चा की गई लेकिन आखिरी में इसी को बेहतर समझा गया।
IPL 2025 के शेष मैचों का जल्द जारी होगा नया शेड्यूल
बीसीसीआई ने मीडिया रिलीज में आईपीएल 2025 के एक हफ्ते के लिए सस्पेंड की जानकारी देते हुए कहा,
"भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए चल रहे टाटा आईपीएल 2025 के शेष भाग को निलंबित करने का निर्णय लिया है। टूर्नामेंट के नए कार्यक्रम और वेन्यू के बारे में और अपडेट सम्बंधित अधिकारियों और स्टेकहोल्डर्स के साथ स्थिति के व्यापक आकलन के बाद समय पर घोषित किए जाएंगे। यह निर्णय आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा सभी प्रमुख हितधारकों के साथ उचित परामर्श के बाद लिया गया है। बीसीसीआई हमारी सशस्त्र बलों की शक्ति और तैयारी में पूर्ण विश्वास रखता है, बोर्ड ने सभी हितधारकों के सामूहिक हित को ध्यान में रखते हुए फैसला लेना उचित समझा।"
टूर्नामेंट को सस्पेंड करने का आह्वान बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक में किया गया, जिसमें सचिव देवजीत सैकिया और आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल शामिल थे। सभी फ्रेंचाइजी को सार्वजनिक घोषणा से पहले सूचित किया गया था। टीमों द्वारा विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को उपलब्ध अगली फ्लाइट से वापस भेजे जाने की भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
बता दें कि आईपीएल 2025 में अभी तक 58 मैच खेले जा चुके हैं और प्लेऑफ सहित 16 मैच बाकी हैं। ऐसे में देखना होगा कि नया शेड्यूल क्या होगा और किन वेन्यू पर इन मैचों को खेला जाएगा।