करोड़ों के मालिक हैं सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी, फिर भी हर महीने BCCI से क्यों लेते हैं पैसे?

Indian Cricket Team Attends Screening Of Movie Sachin: A Billion Dreams - Source: Getty
Indian Cricket Team Attends Screening Of Movie Sachin: A Billion Dreams - Source: Getty

BCCI gives pension MS Dhoni and Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनके नाम का डंका आज भी मैचों के दौरान खूब सुनाई देता है। सचिन तेंदुलकर हो या फिर महेंद्र सिंह धोनी, दोनों ही नेटवर्थ के मामले में किसी से कम नहीं हैं। क्रिकेट के दम पर इन दिग्गज क्रिकेटर्स ने दौलत और शोहरत दोनों खूब कमाई हैं।

Ad

शायद ही आपको पता हो कि इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद और करोड़ों की नेटवर्थ होने के बावजूद दोनों ही क्रिकेटर बीसीसीआई से हर महीने मोटी रकम लेते हैं। आपको विस्तार से बताते हैं कि क्यों हर महीने सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी को बीसीसीआई से पैसे मिलते हैं और यह रकम कितनी होती है।

BCCI देती है इन दिग्गजों को पेंशन

महेंद्र सिंह धोनी या फिर अन्य क्रिकेटर्स, सभी क्रिकेट के अलावा अन्य स्रोतों से तगड़ी कमाई करते हैं। भारतीय खिलाड़ियों की नेटवर्थ करोड़ों में है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेटर्स को बीसीसीआई से हर महीने पेंशन के रूप में हजारों रुपये मिलते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन को हर महीने बीसीसीआई से पेंशन के रूप में जो रकम मिलती है, वह 70,000 रुपये है।

Ad

महेंद्र सिंह धोनी को बीसीसीआई से मिलती है इतनी रकम

महेंद्र सिंह धोनी को बीसीसीआई से हर महीने 70,000 रुपये पेंशन के रूप में मिलते हैं, जो कि अन्य क्रिकेटर्स से ज्यादा है। महेंद्र सिंह धोनी ने अपने क्रिकेट करियर में भारतीय क्रिकेट को कई उपलब्धियां दिलाईं और लंबे समय तक भारतीय टीम के कप्तान रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमएस धोनी की अनुमानित नेटवर्थ करीब 1040 करोड़ रुपये है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2022 में अपने पेंशन नियमों में बदलाव किया था। नियमों के अनुसार, 25 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले रिटायर्ड क्रिकेट खिलाड़ियों को अब हर महीने 70,000 रुपये पेंशन मिलती है, जबकि पहले पेंशन राशि 50,000 रुपये थी। इस बदलाव के बाद कई खिलाड़ियों की पेंशन में इजाफा हुआ।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications