बीसीसीआई मोटेरा में भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में क्राउड को इजाजत दे सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तीसरे टेस्ट मैच के दौरान फैंस को दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में जाकर मैच देखने की इजाजत मिल सकती है।
भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 फरवरी को खेला जाएगा। लॉकडाउन के बाद ये पहली बार होगा जब भारत में फैंस को स्टेडियम में जाकर मैच देखने का मौका मिलेगा।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान बीसीसीआई के एक सूत्र ने भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे पिंक बॉल टेस्ट मैच को लेकर बोर्ड के प्लान के बारे में बताया।
उन्होंने कहा "मोटेरा स्टेडियम की क्षमता एक लाख की है, ऐसे में तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन आसानी से 50 प्रतिशत क्राउड को इजाजत दे सकता है। सरकार ने 50 प्रतिशत क्राउड के साथ स्टेडियम रन करने की इजाजत दे दी है। इसलिए ये फैसला लिया गया है कि अहमदाबाद में होने वाले मैचों में फैंस को परमिशन दी जाएगी। इसके अलावा मीडिया को भी मैच कवर करने की इजाजत होगी।
ये भी पढ़ें: पूर्व दिग्गज का बयान, आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ग्लेन मैक्सवेल को खरीद सकती है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीसीसीआई ने भेजा न्योता
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक बीसीसीआई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी प्रेसिडेंट जेपी नड्डा और केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू को पहले ही न्यौता भेज दिया है। इसके अलावा होम मिनिस्टर अमित शाह जो गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट भी हैं वो भी इस दौरान उपस्थिति रह सकते हैं।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के बाद पहली बार भारत में कोई अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले आईपीएल का आयोजन यूएई में हुआ था। हालांकि आईपीएल के अगले सीजन का आयोजन पूरी तरह से भारत में ही होगा।
ये भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे ने राहुल द्रविड़ को लेकर दिया बड़ा बयान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत को लेकर जिक्र