ICC Under 19 World Cup: टीम इंडिया के लिए नगद पुरस्कार की घोषणा करेगी बीसीसीआई

भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईसीसी अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में पहुँच चुकी भारतीय टीम के लिए नगद ईनाम की घोषणा करेगा। इसकी जानकारी आज बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने दी। उन्होंने पाकिस्तान पर सेमीफाइनल में मिली जीत पर टीम को बधाई देते हुए कहा “मैं पूरी टीम और कोच राहुल द्रविड़ को इस प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूँ। अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में द्रविड़ का काफी अहम योगदान है, उनकी ही वजह से हमें इतने अच्छे अंडर-19 के खिलाड़ी मिले हैं”। उन्होंने कहा “बीसीसीआई टीम के लिए नगद पुरस्कार की घोषणा करेगा और साथ ही उन्हें सम्मानित भी करेगा।” न्यूज़ीलैंड में चल रहे अंडर-19 विश्वकप में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने पहले मुकाबले में मजबूत ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराया जबकि अगले दो मैचों में पापुआ न्यू गिनी और ज़िम्बाब्वे पर 10-10 विकटों की आसान जीत दर्ज की। क्वार्टरफाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश की टीम से था जिसे गत उपविजेता टीम ने 131 रनों से जीत लिया। सेमीफाइनल में भारत के सामने चीर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान की टीम थी। क्राइस्टचर्च में हुए इस एरतरफा मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है, जहाँ भारत का मुकाबला शनिवार 3 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा। इसके साथ ही भारतीय टीम अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में सबसे ज्यादा 6 बार पहुँचने वाली पहली टीम भी बन गयी है। इसे भी पढ़ें: ICC Under 19 World Cup: पाकिस्तान पर भारत की बड़ी जीत के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों सबसे ज्यादा 3-3 बार यह ख़िताब जीत चुकी हैं और इस बार की विजेता टीम सबसे ज्यादा अंडर-19 विश्वकप जीतने वाली टीम भी बन जाएगी।

Edited by Staff Editor