रविचंद्रन अश्विन के राजकोट टेस्ट मैच से बाहर होने का असली कारण आया सामने

India Net Session
रविचंद्रन अश्विन राजकोट टेस्ट मैच से हुए बाहर

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) राजकोट टेस्ट मैच में अब आगे नहीं खेल पाएंगे। दूसरे दिन के खेल के बाद अचानक खबर आई कि अश्विन ने इस मुकाबले में आगे नहीं खेलने का फैसला किया है। वहीं अश्विन के इस तरह से बाहर होने का बड़ा कारण सामने आया है। बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने बताया कि क्यों अश्विन ने अचानक बीच मैच के दौरान टीम को छोड़ने का फैसला किया। राजीव शुक्ला के मुताबिक अश्विन की मां बीमार थीं और इसी वजह से अश्विन को जाना पड़ा।

इंडिया और इंग्लैंड के बीच इस वक्त राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दौरान भारत को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने फैमिली इमरजेंसी की वजह से इस मैच में आगे नहीं खेलने का फैसला किया। बीसीसीआई ने एक मीडिया रिलीज के जरिए बताया कि अश्विन अब तीसरे टेस्ट मैच में आगे नहीं खेल पाएंगे। वहीं किसी को स्पष्ट कारण नहीं पता था कि क्यों अश्विन इस मैच से बाहर हुए हैं।

मां के बीमार होने की वजह से अश्विन वापस लौटे चेन्नई

वहीं राजीव शुक्ला ने खुलासा करते हुए बताया कि अश्विन को चेन्नई वापस जाना पड़ा है क्योंकि उनकी मां बीमार हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा,

मैं रविचंद्रन अश्विन के मां के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। अश्विन को इसी वजह से राजकोट टेस्ट मैच बीच में छोड़कर वापस चेन्नई जाना पड़ा ताकि वो अपनी मां के साथ रहें।

आपको बता दें कि अश्विन ने इसी टेस्ट मैच के दौरान अपने 500 विकेट पूरे किए थे लेकिन अब उन्हें मुकाबले से बाहर होना पड़ा है। अश्विन ने जैक क्रॉली को रजत पाटीदार के हाथों कैच आउट कराकर टेस्ट करियर में अपने 500 विकेट पूरे किए। वह मुरलीधरन के बाद टेस्ट में दूसरे सबसे तेज 500 विकेट झटकने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन से पहले श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज मुरलीधरन ने 87 टेस्ट मैचों में 500 विकेट लिए थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now