BCCI ने रोहित शर्मा को संन्यास लेने के लिए किया मजबूर? उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताई पूरी सच्चाई 

India Men
रोहित शर्मा ट्रेनिंग सेशन के दौरान

Rajeev Shukla Statement on Rohit Sharma Retirement: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के बीच बुधवार, 7 मई को भारतीय फैंस को एक बड़ा झटका तब लगा, जब रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। किसी को भनक नहीं थी कि रोहित ऐसी कोई घोषणा करने वाले हैं। इसी बीच बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ये साफ कर दिया है कि बोर्ड ने रोहित शर्मा को संन्यास लेने के लिए किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाया था।

Ad

पीटीआई से बात करते हुए शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई रोहित के फैसले का स्वागत करता है और कहा कि बोर्ड उन खिलाड़ियों पर दबाव नहीं डालता जिन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट में रोहित के योगदान की प्रशंसा की और उन्हें एक बेहतरीन बल्लेबाज बताया।

BCCI ने रोहित पर संन्यास के लिए दबाव नहीं बनाया - राजीव शुक्ला

शुक्ला ने कहा कि यह अच्छी बात है कि रोहित अब भी वनडे टीम का हिस्सा हैं और भारतीय टीम उनके अनुभव और प्रतिभा का उपयोग कर सकती है। पीटीआई से रोहित के संदर्भ में बात करते हुए शुक्ला ने कहा,

"जहां तक रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का सवाल है, उन्होंने अपना फैसला खुद लिया है। हम उनके फैसले का स्वागत करते हैं। हमारी नीति है कि जो खिलाड़ी संन्यास का फैसला लेते हैं, हम उन पर कोई दबाव नहीं डालते, न ही कुछ सुझाते हैं और न ही कुछ कहते हैं।"

शुक्ला ने आगे कहा,

"उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया है। हम उनकी जितनी तारीफ करें, उतनी कम है। वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। अच्छी बात यह है कि उन्होंने अभी तक क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला नहीं किया है। इसलिए हम निश्चित रूप से उनके अनुभव और प्रतिभा का लाभ उठाएंगे। और हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।"
Ad

शुभमन गिल बन सकते हैं भारत के अगले टेस्ट कप्तान

भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा, इस बारे में कई नाम सामने आए हैं। हालांकि, शुक्ला ने कहा कि चयनकर्ता ही फैसला लेंगे और इस बारे में कोई अटकलें नहीं लगाई जानी चाहिए। वहीं, Espn की रिपोर्ट की मानें, तो शुभमन गिल भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं। टीम के मौजूदा उपकप्तान जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले साइकल में कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं। यही वजह है कि गिल कप्तानी पाने के प्रबल दावेदार के तौर पर देखे जा रहे हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications