England King Charles III met Indian Team: कप्तान शुभमन गिल और हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मंगलवार को भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम ने लंदन के जेम्स पैलेस में किंग चार्ल्स थर्ड से मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद थे। किंग चार्ल्स और भारतीय टीम के बीच हुई बातचीत की राजीव शुक्ला ने सराहना की है। उनका कहना है कि इस मुलाकात से पहले किंग चार्ल्स ने अपना होमवर्क किया था।
शुक्ला की माने तो किंग चार्ल्स ने भारतीय पेपर आकाशदीप से उनकी बहन का हालचाल लिया जो कैंसर से लड़ रही हैं। इतना ही नहीं किंग चार्ल्स थर्ड ने लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट की चौथी पारी में मोहम्मद सिराज के आउट होने को काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
महामहिम ने किया था होमवर्क
मंगलवार को जब भारतीय पुरुष और महिला टीम जेम्स पैलेस में पहुंची तो वहां के स्टाफ़ ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। ब्रिटिश महाराज से उनकी काफी गहन बातचीत हुई। एएनआई से बातचीत करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा,
"यह एक ऐतिहासिक मौका था। हमारी पुरुष और महिला दोनों टीमों को किंग चार्ल्स थर्ड ने आमंत्रित किया था और हम उनसे महल में मिले। सभी खिलाड़ी बेहद खुश थे क्योंकि उन्होंने वहां मौजूद सभी खिलाड़ियों से व्यक्तिगत जानकारी मांगी थी। जिस तरह किंग चार्ल्स आकाशदीप से उनकी बहन की बीमारी के बारे में पूछताछ कर रहे थे, उन्हें देख ऐसा लग रहा था कि उन्होंने अपनी रिसर्च कर ली थी।"
आपको बताते चलें कि इंग्लैंड में चल रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज आकाशदीप ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लेकर खूब तारीफें बटोरीं थी। उन्होंने टेस्ट की पहली पारी में 88 रन देकर 4 और दूसरी पारी में 99 रन देकर 6 विकेट लिए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच को 336 रन के बड़े अंतर से जीत लिया था।
बहरहाल लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने वह मैच 22 रनों से जीता था। चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होना है। भारत की निगाहें मैनचेस्टर में जीत दर्ज कर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की पांच मैच की सीरीज़ को 2-2 से बराबर करने पर होंगी।