BCCI and IPL Franchise Meeting : आईपीएल 2025 के ऑक्शन को लेकर लगातार कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कितने खिलाड़ियों को रिटेन किए जाने की अनुमति होगी या नहीं, इसको लेकर अभी तक कई तरह की खबरें सामने आई हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर बीसीसीआई और आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी के बीच मीटिंग को लेकर भी आ रही है। खबरों के मुताबिक 31 जुलाई को बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी की मीटिंग हो सकती है। उसके बाद ही रिटेंशन की तस्वीर साफ हो पाएगी।
मुंबई में हो सकती है BCCI और IPL फ्रेंचाइजी की मीटिंग
क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक लोकेशन के बारे में पता नहीं लग पाया है कि यह मीटिंग कहां पर हो सकती है लेकिन माना जा रहा है कि मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम स्थित बीसीसीआई हेडक्वार्टर में ये बैठक हो सकती है। आईपीएल के सीईओ हेमांग अमीन ने 25 जुलाई की सुबह सभी फ्रेंचाइजी ऑनर को मैसेज करके मीटिंग के लिए इन्वाइट किया। उन्होंने इस बात का भी इशारा किया कि यह मीटिंग 31 जुलाई की दोपहर या देर शाम तक हो सकती है। माना जा रहा है कि सभी टीम मालिकों ने मीटिंग के लिए हामी भर दी है और सभी लोग मौजूद रहेंगे।
RTM पर होगी मीटिंग में चर्चा
मीटिंग के दौरान खिलाड़ियों का रिटेंशन एक बड़ा मुद्दा रहेगा। कुछ टीमें चाहती हैं कि ज्यादा से ज्यादा प्लेयर्स को रिटेन करने की छूट मिले। वहीं कुछ टीमें आरटीएम के तहत ज्यादा रिटेंशन चाहती हैं। आईपीएल 2021 का मेगा ऑक्शन जब हुआ था, तो उसमें कोई आरटीएम नहीं था। हालांकि आरटीएम को लेकर तर्क यह दिया जा रहा है कि इससे खिलाड़ियों को उनकी मार्केट वैल्यू मिल जाती है। इसके अलावा मीटिंग में 5-6 खिलाड़ियों को रिटेन करने पर भी मुहर लग सकती है। हालांकि अभी तक इसको लेकर ऑफिशियल तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है।
आपको बता दें कि इससे पहले यह खबर आई थी कि सभी फ्रेंचाइजी चाहती हैं कि टीम की स्थिरता बने रहने के लिए 4 से 6 खिलाड़ी रिटेन हों और 8 खिलाड़ियों पर आरटीएम इस्तेमाल किये जाए। अब देखने वाली बात होगी कि कौन सा नियम लागू किया जाता है।