BCCI के इस घरेलू टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे विराट, रोहित और बुमराह? बाकी खिलाड़ियों को मिलेंगे निर्देश 

 विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेंगे!
विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेंगे!

BCCI Wants Test Players Play Duleep Trophy Ahead Home Season: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में जिम्बाब्वे को 4-1 से टी20 सीरीज में पटखनी दी और अब टीम इंडिया का अगला दौरा श्रीलंका का होगा, जहाँ भारतीय खिलाड़ी 3 मैच की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेगी। वाइट बॉल मैचों के बाद टीम इंडिया का घरेलू सीजन सितम्बर महीने में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होगा लेकिन इससे पहले भारत में डोमेस्टिक सीजन शुरू हो जायेगा जिसकी शुरुआत दिलीप ट्रॉफी से होगी। अनंतपुर में दिलीप ट्रॉफी का आयोजन एक नए तरीके से किया जायेगा। बीसीसीआई जोनल स्ट्रक्चर को हटाकर 4 टीम का यह टूर्नामेंट किया है इसलिए बीसीसीआई चाहता है कि भारत के टेस्ट खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लें।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भारत के टेस्ट खिलाड़ियों को दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेने का निर्देश दे सकता है, जिससे आगामी घरेलू टेस्ट सीजन में सभी खिलाड़ियों को एक बेहतरीन तैयारी का मौका मिल जाए। 5 सितम्बर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का अंत 22 सितम्बर को होगा, जबकि 19 सितम्बर से भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जायेगा।

रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह नहीं लेंगे हिस्सा?

प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया की इस खबर में यह भी कहा गया है कि टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है उनके खेलने पर फैसला वे खुद ले सकते हैं क्योंकि पिछले कई सालों से ये तीनों खिलाड़ी भारत के लिए काफी क्रिकेट खेले हैं और आगामी टेस्ट सीजन को देखते हुए इन खिलाड़ियों का रेस्ट जारी रहेगा।

दिलीप ट्रॉफी में बीसीसीआई ने किया बड़ा बदलाव

घरेलू सीजन की शुरुआत दिलीप ट्रॉफी से होगी, जोकि जोनल टीमों के बीच नहीं खेली जाएगी। यह टूर्नामेंट साल 2022-23 में छह टीमों (उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम, मध्य और उत्तर-पूर्व) के साथ जोनल प्रारूप में वापस आ गया था। लेकिन इस सीजन में टूर्नामेंट को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई चार टीमों के आयोजन तक सीमित कर दिया गया है। इस कदम का एक कारण यह सुनिश्चित करना है कि चयनकर्ता खिलाड़ियों को क्रिकेट के लम्बे फॉर्मेट के लिए देखेंगे और एक बड़ा पूल तैयार कर सकेंगे, जिससे भारत के बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ी मिले।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications