BCCI Big Decision Before Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को एक बहुत ही बड़ी खुश खबरी मिली है। टीम इंडिया पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे मेगा इवेंट के लिए दुबई पहुंच गई है और दुबई में जोरदार तैयारी में जुटी है। रोहित शर्मा एंड कंपनी को इस टूर्नामेंट की तैयारी के बीच बीसीसीआई ने एक बड़ी सौगात देते हुए ऐसी खबर दी है कि खिलाड़ी खुशी से झूम उठेंगे।
जी हां...टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए एक बहुत बड़ी खबर ये आ रही है कि वो अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई अपने परिवार वालों को साथ ले जा सकेंगे। हालांकि इसके लिए बोर्ड की तरफ से ज्यादा बड़ी छूट नहीं मिली है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अपने परिवार को साथ रखने की अनुमति मिली है। लेकिन साथ ही ये भी तय किया गया है कि खिलाड़ी अपने परिवार वालों को अपने साथ दुबई में किसी एक मैच में ही साथ रख सकते हैं।
टीम इंडिया के खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में रख सकते हैं परिवार को अपने साथ
बीसीसीआई की तरफ से मिली इस छूट से टीम इंडिया के खिलाड़ियों को राहत मिली होगी। वैसे अभी तक इस बारे में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ सकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि, कोई भारतीय खिलाड़ी अगर अपने परिवार को दुबई ले जाना चाहता है तो वो सिर्फ एक मैच के लिए ऐसा कर सकता है।
परिवार को एक मैच देखने की मिली छूट
इसके बाद रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी शुरुआत में अपने परिवार के साथ नहीं गया है। उन्हें एक मैच के लिए परिवार को वहां बुलाने की इजाजत मिली है। हालांकि बोर्ड की तरफ से ये भी कहा गया है कि, अभी तक किसी खिलाड़ी ने परिवार को दुबई बुलाने की इजाजत नहीं मांगी है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद बोर्ड ने काफी सख्ती दिखायी थी। इस हार के बाद खिलाड़ियों को लेकर 10 सूत्रीय नियम तय किए गए। जिसमें से एक भारत के खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के द्वारा अपने परिवार वालों को किसी दौरे पर साथ रखने से जुड़ा था। जिसमें कुछ नियम तय किए गए थे।