भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल का आयोजन कराने के लिए हर संभव विकल्प पर काम कर रही है। बोर्ड प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने कहा है कि भले ही खाली स्टेडियम में आईपीएल का आयोजन कराया जाए लेकिन बीसीसीआई सभी संभावित विकल्पों की तलाश कर रही है। हम इस साल आईपीएल का आयोजन कराना चाहते हैं।
सौरव गांगुली ने कहा कि बीसीसीआई उन सभी विकल्पों पर काम कर रही है, जिससे इस साल आईपीएल का आयोजन कराया जा सके, चाहे खिलाड़ियों को खाली स्टेडियम में ही क्यों ना खेलना पड़े। इसके साथ ही सौरव गांगुली ने ये भी कहा कि ट्रेनिंग और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की अगले 2 महीने में शुरुआत हो सकती है।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने डीआरएस को लेकर रविंद्र जडेजा को किया ट्रोल
सौरव गांगुली ने सभी सदस्यों को लिखे लेटर में आईपीएल के अलावा घरेलू टूर्नामेंट्स के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई सभी राज्यों के लिए कोविड-19 स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रेसीजर (एसओपी) तैयार करने का काम कर रही है। इस एसओपी के तहत सभी राज्यों को एक गाइडलाइन दी जाएगी, जिससे वो अपने राज्यों में क्रिकेट की शुरुआत कर सकें।
सौरव गांगुली ने ये भी कहा कि अगले सीजन से डोमेस्टिक कंपटीशन्स की शुरुआत के लिए बीसीसीआई काम कर रही है। हम सभी विकल्पों और फॉर्मेटों के बारे में विचार कर रहे हैं, जिससे डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स की शुरुआत हो सके। अगले कुछ हफ्तों में बीसीसीआई इस बारे में और भी डिटेल देगी।
ये भी पढ़ें: भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले 3 बल्लेबाज
कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को करना पड़ा था स्थगित
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण आईपीएल के 13वें सीजन को स्थगित करना पड़ा था। 29 मार्च से आईपीएल की शुरुआत होने वाली थी लेकिन कोविड-19 के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। भारत में अभी कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में हाल-फिलहाल में आईपीएल का आयोजन काफी मुश्किल है लेकिन हालात सामान्य होने पर इसका आयोजन कराया जा सकता है।अगर अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन नहीं होगा तो बीसीसीआई उस विडो पर आईपीएल का आयोजन करा सकती है।