भारत को हराना मेरे करियर की सबसे बड़ी टेस्ट जीत होगी - डीन एल्गर

Nitesh
2nd Test: South Africa v India - Day 4
2nd Test: South Africa v India - Day 4

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज (IND vs SA) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। डीन एल्गर ने कहा है अगर उनकी टीम भारत को टेस्ट सीरीज में हराने में कामयाब रहती है तो ये उनके करियर की सबसे बड़ी टेस्ट जीत होगी।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबर है और जो भी टीम तीसरा मुकाबला जीतेगी सीरीज उसके नाम रहेगी। भारत ने अभी तक एक भी बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीता है।

केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले की अगर बात करें तो पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 17 रन बना लिए हैं। एडेन मार्करम 8 और नाइट वॉचमैन केशव महाराज 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम पहली पारी में 223 रन बनाकर आउट हो गई थी और अब साउथ अफ्रीका के पास मौका है कि वो अपनी पहली पारी में एक बड़ा स्कोर बनाकर भारत से बढ़त हासिल कर लें।

डीन एल्गर ने जोहांसबर्ग टेस्ट मैच में अपनी शानदार पारी से टीम को दिलाई थी जीत

साउथ अफ्रीका ने इससे पहले जोहांसबर्ग टेस्ट मैच में शानदार तरीके से भारतीय टीम को हराया था और उसमें कप्तान डीन एल्गर की पारी का योगदान सबसे ज्यादा रहा था। उन्होंने नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।

डीन एल्गर ने कहा "ये मेरे करियर की सबसे बड़ी टेस्ट जीत होगी। निश्चित तौर पर कप्तानी और लीडरशिप की भूमिका होती है। खिलाड़ियों के लिहाज से ये हमारे लिए काफी बड़ी जीत होगी। पिछले कुछ महीने से हमने काफी कड़ी मेहनत की है और अभी तक काफी अच्छा क्रिकेट खेला है। बस कई चीजें हमारे पक्ष में नहीं गईं। हम खुद के लिए रखे गए टार्गेट को हासिल कर रहे हैं।"

Quick Links