न्‍यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर ने अपनी हेल्‍थ पर दी बड़ी अपडेट

क्रिस कैर्न्‍स पूरी तरह ठीक होने की कोशिश में जुटे हुए हैं
क्रिस कैर्न्‍स पूरी तरह ठीक होने की कोशिश में जुटे हुए हैं

न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस कैर्न्‍स (Chris Cairns) को कुछ महीने पहले पीठ में स्‍ट्रोक हुआ था, जिससे वह ठीक होने में जुटे हुए हैं।

क्रिस कैर्न्‍स ने बुधवार को पहली बार हाइड्रोथेरेपी पूल का उपयोग किया, वो पानी में बिना सहारे खड़े रहे। पूर्व कीवी क्रिकेटर ने इस भावना को व्‍यक्‍त करते हुए बताया, 'सबसे ज्यादा फ्री मैंने कभी महसूस किया है।'

क्रिस कैर्न्‍स ने पूल सत्र की कुछ तस्‍वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'रिहैब का अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ दिन। पहली बार हाइड्रोथेरेपी पूल का उपयोग किया, पहली बार पूल में बिना सहारे के खड़े रहा, चला। मैंने सुना था कि स्‍वतंत्रता आत्‍मा का ऑक्‍सीजन है, तैरना और अपने पैर मारना सबसे फ्री कभी महसूस किया।'

क्रिस कैर्न्‍स अगस्‍त में गिर गए थे और उन्‍हें तुरंत सिडनी में हार्ट सर्जरी के लिए स्‍थानांतरित कर दिया था। शरीर की प्रमुख धमनी की आंतरिक परत में दर्द को हटाया गया। तब उनकी पीठ में स्‍ट्रोक हो गया, जिसका परिणाम उनके पैरों में पैरालिसिस हुआ। न्‍यूजीलैंड के क्रिकेटर इस समय कैनबरा में विशेषज्ञ अस्‍पताल में रिहैब से गुजर रहे हैं।

मैं बहुत भाग्‍यशाली हूं कि यहां हूं: क्रिस कैर्न्‍स

क्रिस कैर्न्‍स इतनी गंभीर बीमारी से ठीक होने के बाद खुद को भाग्‍यशाली मानते हैं कि परिवार के साथ क्रिस्‍मस का जश्‍न मनाएंगे। क्रिकेटर को चार ओपन-हार्ट सर्जरी से गुजरना पड़ा था, जिसके बाद डॉक्‍टर्स स्‍टार ऑलराउंडर को खतरे से निकाल पाए थे।

कैर्न्‍स ने स्‍टफ से कहा, 'मैं बहुत भाग्‍यशाली हूं कि यहां हूं। इसमें शक की जरा भी गुंजाइश नहीं। मुझे जो महाधमनी विच्छेदन हुआ, उसकी मृत्यु दर काफी अधिक है। उन पहले चरण में चार में से एक आदमी इससे मर जाता है। और फिर ब्रेन डेमेज होने के अवसर भी बहुत ज्‍यादा होते हैं। मुझे लगता है कि जिस स्‍थिति में था, उससे काफी आगे आ चुका हूं।'

उम्‍मीद है कि क्रिस कैर्न्‍स कैनबरा यूनिवर्सिटी से दो दिन का ब्रेक लेंगे और अपने परिवार के साथ क्रिस्‍मस का जश्‍न मनाएंगे।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now