एक ही दिन में शतक और अर्धशतक जड़कर बल्लेबाज ने रचा इतिहास, बेल्जियम ने जीती टी20 त्रिकोणीय सीरीज

शहरयार बट्ट का टी20 में विश्व रिकॉर्ड
शहरयार बट्ट का टी20 में विश्व रिकॉर्ड

बेल्जियम ने लक्जेमबर्ग में 28 से 30 अगस्त तक खेली गई टी20 त्रिकोणीय सीरीज में जीत हासिल की। बेल्जियम ने अपने चार में से चार मुकाबले जीते और अंक तालिका में आठ अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। मेजबान लक्जेमबर्ग और चेक रिपब्लिक की टीम चार में से एक-एक मैच ही जीत पाई।

Ad

बेल्जियम के कप्तान शहरयार बट्ट ने इस टी20 सीरीज में एक बेहद चौंकाने वाला रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक ही दिन में शतक और अर्धशतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। 29 अगस्त को लक्जेमबर्ग के खिलाफ शहरयार बट्ट ने 45 गेंदों में नाबाद 81 रन बनाये और उसके बाद उसी दिन चेक रिपब्लिक के खिलाफ सिर्फ 50 गेंदों में 125 रनों की धुआंधार शतकीय पारी खेली। इससे पहले 2017 में अफगानिस्तान के मोहम्मद शहज़ाद ने एक ही दिन में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था।

टी20 सीरीज विजेता बेल्जियम टीम
टी20 सीरीज विजेता बेल्जियम टीम

28 अगस्त को सीरीज के पहले मैच में लक्जेमबर्ग ने चेक रिपब्लिक को डकवर्थ-लुईस नियम से 63 रनों से हराया। लक्जेमबर्ग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जूस्ट मीस के 40 रनों की मदद से 164/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेक रिपब्लिक ने 16.5 ओवर में 89/9 का स्कोर बनाया। मार्कस कोप ने 16 रन देकर तीन विकेट लिए।

Ad
Ad

टी20 सीरीज के सभी मैचों का परिणाम

29 अगस्त के पहले मैच में चेक रिपब्लिक ने लक्जेमबर्ग को 5 विकेट से हराया। नवीद अहमद (3/10) की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण मेजबान टीम 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में चेक रिपब्लिक ने हनी गोरी के 35 रनों की मदद से 18.5 ओवर में जीत हासिल कर ली।

इसके बाद 29 अगस्त के अगले दो मैच में बेल्जियम ने लक्जेमबर्ग को 37 और चेक रिपब्लिक को 46 रनों से हराया। लक्जेमबर्ग के खिलाफ बेल्जियम ने शहरयार बट्ट के नाबाद 81 रनों की मदद से 165/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेजबान टीम 128/8 का स्कोर ही बना सकी। बेल्जियम के खालिद अहमदी ने 14 रन देकर तीन विकेट लिए।

चेक रिपब्लिक के खिलाफ बेल्जियम ने शहरयार बट्ट के नाबाद 125 रनों की मदद से 197/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सुदेश विक्रमसेकरा (36 गेंद 60 रन) की धुआंधार पारी के बावजूद चेक रिपब्लिक 151/8 का स्कोर ही बना सकी।

Ad

30 अगस्त को भी बेल्जियम ने चेक रिपब्लिक को 87 और लक्जेमबर्ग को 49 रनों से हराया। चेक रिपब्लिक के खिलाफ बेल्जियम ने वहीदुल्लाह उस्मानी के 72 रनों की मदद से 161/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में विपक्षी टीम 74/7 का स्कोर ही बना सकी। सबेर ज़ाखील ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए।

लक्जेमबर्ग के खिलाफ बेल्जियम ने सबेर ज़ाखील के धुआंधार 44 रनों की मदद से 184/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेजबान टीम जूस्ट मीस के नाबाद 67 रनों के बावजूद 135/3 का स्कोर ही बना सकी। बेल्जियम के खालिद अहमदी ने 19 रन देकर दो विकेट लिए।

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications