एम एस धोनी (MS Dhoni) को दुनिया का सबसे बेहतरीन विकेटकीपर माना जाता है। जितनी तेजी से वो स्टंप आउट करते थे, उसकी चर्चा अभी तक होती है। हालांकि इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर एलेक स्टीवर्ट ने बेन फोक्स (Ben Foakes) को एम एस धोनी (MS Dhoni) से ज्यादा तेज बताया है। एलेक स्टीवर्ट के मुताबिक धोनी विकेटों के पीछे काफी फास्ट थे लेकिन इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फोक्स उनसे भी तेज हैं।
बेन फोक्स की अगर बात करें तो इस वक्त वो भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंडिया में ही मौजूद हैं। उन्होंने पहले दो मैचों में अपनी विकेटकीपिंग से सबको काफी प्रभावित किया। फोक्स ने टर्निंग ट्रैक पर बेहतरीन कैच पकड़े और काफी फुर्ती दिखाई। कई सारे पूर्व क्रिकेटर्स ने उनके कमेंट्री की तारीफ की। उन्होंने अभी तक छह कैच पकड़े हैं और दो बेहतरीन स्टंपिंग भी की है।
बेन फोक्स की स्पीड सबसे ज्यादा है - एलेक स्टीवर्ट
एलेक स्टीवर्ट के मुताबिक बेन फोक्स के हाथों की स्पीड काफी जबरदस्त होती है और उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता है। उन्होंने द टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान कहा,
बेन फोक्स ऐसी चीजें करते हैं जो दूसरा कोई नहीं कर सकता है। उनके हाथों की स्पीड किसी से कम नहीं है। एम एस धोनी के हाथ भी काफी तेज थे लेकिन बेन फोक्स की स्पीड सबसे ज्यादा है।बेन फोक्स के पास काफी नैचुरल टैलेंट है लेकिन उनके काम करने का जो तरीका है वो और भी जबरदस्त है। वो कोई भी कमी नहीं छोड़ते हैं और क्वालिटी पर ध्यान देते हैं। उन्हें पता था कि यहां पर स्पिनर ज्यादा गेंदबाजी करेंगे तो उन्होंने अपनी ट्रेनिंग भी उसी हिसाब से की थी। इसी वजह से मैं काफी खुश था कि उन्हें उनकी मेहनत का फल मिला है। क्योंकि उन्होंने कुछ शानदार कैच इस सीरीज में पकड़े हैं।