बिग बैश लीग में धमाल मचा रहे ओपनर ने आईपीएल 2022 में खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान

बेन मैकडरमोट आईपीएल में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं
बेन मैकडरमोट आईपीएल में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेन मैकडरमोट (Ben McDermott) ने आईपीएल (IPL 2022) के आगामी सीजन में खेलने की इच्छा जताई है। उनके मुताबिक नीलामी में चुने जाने के लिए उन्होंने सब कुछ किया है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में चुने गए मैकडरमोट का मानना है कि वह इस समय अपने खेल के टॉप पर हैं।

मौजूदा बीबीएल सीजन में मैकडरमोट का बल्ला खूब बोला है और वह टूर्नामेंट में अभी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस सीजन के 13 मैचों में 153.87 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से उनके नाम 577 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक आये। इसके अलावा वह इसी सीजन बीबीएल के इतिहासल में लगातार दो मैच में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने।

मैकडरमोट का मानना है कि उन्होंने बहुत ही अच्छा किया है और इसीलिए उन्हें ऑक्शन में खुद के पिक किये जाने की उम्मीद है। ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से उन्होंने कहा,

अगर इस साल नहीं चुना गया तो पता नहीं कब मौका मिलेगा। अब मैं बहुत कुछ नहीं कर सकता। यह उन लोगों पर निर्भर है। मुझे लगता है कि मैं अपने खेल में टॉप पर हूं जबकि पिछले वर्षों में मैं खिलाड़ी प्रतिबंधों के माध्यम से अंदर और बाहर रहा हूं, कोविड, उस तरह की सभी चीजें, इस तरह मुझे अपने अवसर मिले हैं। चयन होने से पहले मैंने काफी कुछ अनुभव किया।

बेन मैकडरमोट को पहले भी ऑस्ट्रेलिया के लिए चुना जा चुका लेकिन तब उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। हालाँकि इस समय वह जबरदस्त लय में हैं और देखना दिलचस्प होगा कि 12 और 13 फरवरी को होने वाली नीलामी में कौन सी टीम उन पर दांव लगाती है।

मुझे लगता है कि मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने के लिए पहले से कहीं ज्यादा तैयार हूं - बेन मैकडरमोट

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि अनुभव की मदद से उन्हें एक बेहतर बल्लेबाज बनने में मदद मिली। इस बारे में उन्होंने आगे कहा,

मुझे लगता है कि मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने के लिए पहले से कहीं अधिक तैयार हूं, और मैंने उन अनुभवों के माध्यम से काफी सीख हासिल की है। वे अच्छे नहीं रहे हैं, मैं इससे नहीं शर्माऊंगा, लेकिन निश्चित रूप से सीखा और बेहतर तरीके से वापस आया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications