बेन स्टोक्स ने आईपीएल के आगामी सीजन में खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान

Nitesh
बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2022 में हिस्सा नहीं लिया था
बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2022 में हिस्सा नहीं लिया था

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सबकुछ इस बात पर निर्भर करता है कि इंग्लैंड का शेड्यूल कैसा रहता है और तभी वो कोई फैसला ले पाएंगे। स्टोक्स के मुताबिक उन्होंने चार सीजन तक आईपीएल खेला और इस दौरान उन्हें काफी मजा आया।

बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2022 में हिस्सा नहीं लिया था। उन्होंने ऑक्शन से अपने आपको दूर रखा था। इससे पहले बेन स्टोक्स मानसिक स्वास्थ्य की वजह से काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहे। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा नहीं लिया था। एशेज सीरीज से उन्होंने क्रिकेट के मैदान में वापसी की

सबकुछ इंग्लैंड टीम के शेड्यूल पर डिपेंड करता है - बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स ने वहीं अब आईपीएल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा 'इंग्लैंड क्रिकेट टीम का शेड्यूल पूरी तरह से पैक्ड है और हम साल भर क्रिकेट खेलने वाले हैं। जैसा मैंने पहले भी कहा था कि टेस्ट क्रिकेट मेरी पहली प्राथमिकता है और सबकुछ डिपेंड करता है कि टेस्ट मैचों का शेड्यूल किस तरह रहता है। अब मैं टीम का कप्तान बन गया हूं तो ये जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है।'

स्टोक्स ने आगे कहा 'मैंने चार सालों तक आईपीएल खेला और हर एक लम्हे का पूरा लुत्फ उठाया। आईपीएल एक जबरदस्त टूर्नामेंट है। यहां पर आपको दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है और कई बेहतरीन कोच मिलते हैं। आईपीएल में खेलना एक बेहतरीन अनुभव रहा लेकिन जैसा मैंने कहा कि आईपीएल के समय का शेड्यूल मुझे देखना होगा। उसी हिसाब से मैं कोई फैसला कर पाऊंगा।'

आपको बता दें कि लगातार क्रिकेट के कारण बेन स्टोक्स वनडे से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। वो इंग्लैंड के द हंड्रेड टूर्नामेंट में भी नहीं खेल रहे हैं।

Quick Links