वेस्टइंडीज के खिलाफ हेंडिग्ले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को अनुचित टिप्पणी के लिए कड़ी फटकार पड़ी है। अपने इस खराब व्यवहार के लिए उन्हें एक डिमेरिट प्वॉइंट का नुकसान झेलना पड़ा है। कुल मिलाकर स्टोक्स के अब तक 3 डिमेरिट प्वॉइंट हो गए हैं और अगर उनके 4 डिमेरिट प्वॉइंट हो जाते हैं तो उन्हें फिर निलंबन का भी सामना करना पड़ सकता है। अक्टूबर और नवंबर 2016 में अपने इसी व्यवहार के लिए उन पर डीमेरिट प्वॉइंट लगाया गया था। हर डिमेरिट प्वॉइंट 24 महीने के लिए खिलाड़ी के रिकॉर्ड में होता है। इसका मतलब ये हुआ कि अगर अक्टूबर 2018 से पहले एक बार और बेद स्टोक्स को डिमेरिट प्वॉइंट मिला तो उन्हे एक टेस्ट या दो वनडे या फिर दो टी-20 मैच का निलंबन झेलना पड़ सकता है। अगर इससे ज्यादा बुरा व्यवहार उन्होंने किया तो फिर ये निलंबन लंबा खिंच सकता है। ये घटना वेस्टइंडीज की पारी के दौरान 101वें ओवर में हुआ जब वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप ने स्टोक्स की गेंद पर चौका जड़ा। बेन स्टोक्स के कमेंट स्टंप माइक से साफ सुने जा सकते थे। मैच के अधिकारियों ने स्टोक्स की आवाज को सुना। आईसीसी की एक रिलीज के मुताबिक 'आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के तहत जो भी खिलाड़ी इस तरह की भाषा का प्रयोग करेगा उसे धारा 2.2.4 के तहत दोषी पाया जाएगा। स्टोक्स पर अंपायरों ने चार्ज लगाया और मैच रेफरी डेविड बून ने पेनल्टी लगाई। स्टोक्स ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है इसलिए आगे की सुनवाई की जरुरत नहीं रही।