अगर बेन स्टोक्स उपलब्ध भी होते...दिग्गज ऑलराउंडर के IPL 2024 में ना खेलने को लेकर आई प्रतिक्रिया

बेन स्टोक्स का प्रदर्शन पिछले सीजन अच्छा नहीं रहा था
बेन स्टोक्स का प्रदर्शन पिछले सीजन अच्छा नहीं रहा था

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने आईपीएल 2024 (IPL) से अपना नाम वापस ले लिया है। बेन स्टोक्स ने वर्कलोड को मैनेज करने के लिए आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया है। वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर बेन स्टोक्स उपलब्ध भी होते, तब भी चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें रिलीज कर देती और ऑक्शन के दौरान उनके लिए पिछली बार जितनी महंगी बोली नहीं लगती।

बेन स्टोक्स को आईपीएल 2023 के ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ की बड़ी धनराशि में खरीदा था। हालांकि, सीएसके को इतने ज्यादा पैसे खर्च करने का कोई फायदा नहीं हुआ, क्योंकि स्टोक्स ज्यादतर मुकाबले चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे और जो मुकाबले खेले थे, उनमें उनका प्रदर्शन साधारण ही रहा था।

बेन स्टोक्स को सीएसके की टीम रिटेन ना करती - आकाश चोपड़ा

अब बेन स्टोक्स ने फैसला किया है कि वो अगले सीजन नहीं खेलेंगे। आकाश चोपड़ा के मुताबिक स्टोक्स के इस फैसले से सीएसके पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

बेन स्टोक्स ने कहा कि वो आईपीएल में नहीं खेलेंगे। क्या चेन्नई की टीम उन्हें रिटेन करने वाली थी ? ये एक बड़ा सवाल है। मेरी राय में सीएसके की टीम उन्हें रिटेन ना करती। क्या कोई दूसरी टीम उन्हें 16 करोड़ 25 लाख में खरीदती। मेरे हिसाब से ऐसा नहीं होने वाला था। अब अचानक से सीएसके के पर्स में इतने ज्यादा पैसे आ गए हैं।

आपको बता दें कि बेन स्टोक्स ने पिछले सीजन एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके के लिए सिर्फ दो ही मुकाबले खेले थे, जिसमें उनके बल्ले से 18 रन आये थे और गेंदबाजी में एक भी विकेट वो नहीं ले पाए थे। बेन स्टोक्स के जाने के बाद सीएसके के पास पर्स में काफी पैसे आ गए हैं और वो कई प्लेयर्स को खरीद सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now