# गेंदबाज (8-11)
# हरभजन सिंह
इस टीम में हमने बतौर स्पिनर हरभजन सिंह को चुना है। हरभजन ने अपने वनडे करियर में 247 विकेट झटके हैं। उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से दुनिया भर के बल्लेबाजों को छकाया है। हरभजन वनडे क्रिकेट में 3 बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं।
# अजीत अगरकर
अजीत अगरकर भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक है। अगरकर ने अपने वनडे करियर में 288 विकेट लिए हैं, जिसमे से 215 विकेट उन्होंने 21 वीं शताब्दी में लिए हैं। अगरकर ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बतौर बल्लेबाज की थी। अगरकर के अंदर विकेट लेने की काबिलियत थी और इसी वजह से वो अक्सर विकेट लेने में सफल रहते थे।
# ज़हीर खान
ज़हीर खान भारत के लिए इस शताब्दी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जवागल श्रीनाथ के संन्यास के बाद ज़हीर ने लम्बे समय तक भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई की है। ज़हीर ने 200 वनडे मैचों में 282 विकेट अपने नाम किये हैं और वो भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं।
# मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी को इस सूची में तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया है। शमी को पुरानी गेंद से अच्छी मदद मिलती है और वो अपनी यॉर्कर्स के लिए मशहूर हैं। शमी ने भारत के लिए वनडे में 77 मैचों में 144 विकेट लिए हैं।