मध्य क्रम: विराट कोहली, रिकी पोंटिंग (कप्तान), ब्रायन लारा और एबी डीविलियर्स
विराट कोहली
विराट कोहली इस समय वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं। अपने निरंतर ज़बरदस्त प्रदर्शन से उन्होंने दुनिया को चौंका दिया है। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को जीत दिलाने की क्षमता के कारण उन्हें 'चेज़ मास्टर' का टैग दिया गया है।
अपने वनडे करियर में खेले 218 मैचों में, कोहली ने 59.51 की अविश्वसनीय औसत और 92.84 के स्ट्राइक-रेट पर 10339 रन बनाए हैं। वह केवल 10 साल के अपने वनडे क्रिकेट में 39 शतक और 48 अर्धशतक बना चुके हैं।
निश्चित रूप से आने वाले समय में वह दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में शुमार होंगे।
रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग क्रिकेट इतिहास में अब तक के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं। इसके साथ वह अपने समय के सबसे सफल कप्तान भी थे। अपने नेतृत्व में पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो विश्व कप और दो चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जिताये हैं।
आँकड़ों की बात करें तो पोंटिंग ने 375 वनडे मैचों में 42.04 की शानदार औसत से कुल 13704 रन बनाए जिनमें 30 शतक और 82 अर्धशतक शामिल हैं।
पोंटिंग ने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी (140*) विश्व कप 2003 के फाइनल में भारत के खिलाफ खेली थी। सही समय पर कप्तानी पारी खेलकर पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरी बार विश्व विजेता बनाने में बेहद अहम किरदार निभाया था।
ब्रायन लारा
'प्रिंस ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो' ब्रायन लारा, अपनी पीढ़ी के बाएं हाथ के महानतम बल्लेबाज रहे हैं। उनकी बेजोड़ तकनीक और अनूठी शैली ने उन्हें दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों का चहेता खिलाड़ी बना दिया।
अपने वनडे करियर में लारा ने 299 मैच खेलते हुए 40.17 के शानदार औसत से 10405 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं।
एबी डीविलियर्स
अब्राहम बेंजामिन डीविलियर्स को एक सामान्य वनडे खिलाड़ी के रूप में वर्णित करना अपराध होगा। अपनी अद्भुत बल्लेबाज़ी क्षमताओं के कारण उन्हें 'मिस्टर 360' के उपनाम से जाना जाता है।
अपने करियर में एबी ने 228 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 53.5 की शानदार औसत और 101.10 के स्ट्राइक-रेट से 9577 रन बनाए हैं। उनके नाम वनडे में सबसे तेज शतक और सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड है। जब उन्होंने पिछले साल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की तो क्रिकेट जगत सन्न रह गया था। निसंदेह उनके संन्यास लेने से क्रिकेट जगत को अपार क्षति पहुंची है।