साल 2019 की श्रेष्ठ टी20 एकादश पर एक नजर

रोहित शर्मा और टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते दीपक चाहर
रोहित शर्मा और टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते दीपक चाहर

ऑलराउंडर, स्पिनर

किरोन पोलार्ड (मैच-9, रन-270, औसत-45, विकेट-4)

किरोन पोलार्ड
किरोन पोलार्ड

टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड को शामिल किया गया है। जिन्होंने 2019 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए शानदार बल्लेबाजी की और 4 विकेट भी अपने नाम किए हैं। पोलार्ड ने 2019 में 9 मैचों में 45 के औसत से कुल 270 रन बनाए हैं।

मिचेल सैंटनर (मैच-12, रन-93, विकेट-20, औसत-15.40)

मिचेल सैंटनर
मिचेल सैंटनर

टीम के स्पिन गेंदबाजों में मिचेल सैंटनर को जगह दी गई है। जिन्होंने साल 2019 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उन्होंने कुल 12 मैचों में जहां 93 रन बनाए, तो वहीं 15.40 की औसत से कुल 20 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

राशिद खान (मैच-10, विकेट-20, औसत-12.90, इकॉनमी-6.62)

राशिद खान
राशिद खान

आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद अफगानिस्तान के राशिद खान ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने साल 2019 में कुल 10 टी20 मैच खेले और उसमें उन्होंने 12.90 की औसत और 6.62 की इकॉनमी रेट से कुल 20 विकेट चटकाए हैं।

Quick Links