#3. शाई होप
कैरेबियाई टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शाई होप विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। लंबी पारियां खेलना उन्हें बखूबी आता है,स्पिनर हो या तेज गेंदबाज वह सब के खिलाफ रन बटोरने में माहिर हैं। 25 वर्षीय होप 44 एकदिवसीय मैचों में 1662 रन बना चुके हैं। उनकी बल्लेबाजी औसत 48 है, जिससे पता चलता है कि वह कितने बेहतरीन बल्लेबाज है। हाल ही में भारत के खिलाफ श्रृंखला में होप ने गजब का प्रदर्शन किया था , उन्होंने सभी भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बटोरे। शाई होप का युवा 11 में होना कोई हैरानी की बात नहीं है।
#4. बाबर आज़म
बाबर आज़म को पाकिस्तान का विराट कोहली कहा जाता है। आज़म बहुत काबिल बल्लेबाज है, इसमें कोई दो राय नहीं है। बाबर ने अब तक लगभग 52 की औसत से 2267 रन बनाए है, वह 54 मैच खेल चुके है। औसत की बात करें तो वह वर्तमान टॉप 5 बल्लेबाजों में से एक है। बाबर पाक टॉप ऑर्डर की रीड की हड्डी है, उनके बिना पाकिस्तानी बल्लेबाजी बिखरती नजर आती है। आज़म तकनीकी रूप से बहुत मजबूत बल्लेबाज है।