#5. शिमरोन हेटमायर
मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध है। कैरेबियाई फ्लेवर उनकी बल्लेबाजी में खूब झलकता है। अपने वनडे करियर में हेटमायर 107 की स्ट्राइक रेट से 758 रन बना चुके है। हाल ही में हुई भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज में हेटमायर ने कई धुआंधार पारियां खेली। गुवाहाटी में हुए वनडे में हेटमायर ने 78 गेंदों पर 106 रन बनाते हुए सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। 22 वर्षीय हेटमायर स्पिन के काफी अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज जब तक क्रीज पर होता है तब तक गेंद बाउंड्री के पार ही नजर आती है।
#6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट का चमकता सितारा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हाल ही में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया। 21 वर्षीय बाएं हाथ का यह बल्लेबाज तेजतर्रार पारियां खेलने के लिए जाना जाता है। सिडनी क्रिकेट टेस्ट में ऋषभ पंत ने शानदार 159 रन की पारी खेली। उन्होंने सभी कंगारू गेंदबाजों को जमकर धोया। पंत समय के अनुसार खुद को ढालने वाले बल्लेबाजों में से एक है , वह ऊपरी क्रम में भी अच्छी बल्लेबाजी करते है और उन्हें खेल को खत्म करना भी बखूबी आता है। इसलिए युवा 11 में वह फिनिशर की भूमिका अदा करेंगे।