सर्वश्रेष्ठ युवा एकादश पर एक नजर

Image result for prithvi Shaw captain.

#7. राशिद खान

Ad
Image result for Rashid Khan

राशिद खान एक ऐसा नाम है जिसमे बहुत कम समय में पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना लिया। अफ़गानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान के फैन हर देश में मौजूद है। 22 साल की छोटी उम्र में राशिद खान को क्रिकेट का बहुत अनुभव हो चुका है। वह आईपीएल से लेकर बीबीएल तक बहुत से टूर्नामेंट में अपना हाथ आजमा चुके हैं।

Ad

हाल ही में राशिद खान के पिता का निधन हो गया लेकिन उसके बावजूद वह बीबीएल में अपनी टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेले। जिसके बाद क्रिकेट फैंस के मन में राशिद के लिए प्यार और इज्जत और ज्यादा बढ़ गई। राशिद खान अब तक 52 मैचों में 14 की औसत से 118 विकेट झटक चुके है, जो अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है। इसके अलावा राशिद निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते है। वह मैदान पर बहुत शांत है और खेल का बहुत अनुभव राशिद के पास है। इसलिए राशिद से अच्छा कप्तान युवा 11 को नहीं मिल सकता।

#8. मेहदी हसन मिराज

Image result for mehidy hasan miraz

मेहदी हसन बांग्लादेशी हरफनमौला खिलाड़ी है। 21 वर्षीय हसन पहले ऐसे बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं जो एक ही मैच में गेंद और बल्ले से ओपन कर चुके हैं। दरअसल एशिया कप 2018 फाइनल मैच में भारत के खिलाफ हसन ने लिटन दास के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत की और इसी मैच में उन्होंने गेंद से पहला ओवर भी फेंका। एशिया कप में ऐसा करने वाले वह पांचवें खिलाड़ी है। 2018 का साल एक खिलाड़ी के तौर पर मेहदी हसन के लिए अच्छा रहा। वह वनडे क्रिकेट में अब तक 22 मैचों में 212 रन बना चुके हैं, जिसके साथ हसन ने अपनी ऑफस्पिन गेंदबाजी से 24 विकेट झटके हैं। इसीलिए युवा 11 में उनका खास स्थान तो बनता ही है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications