#9. कगिसो रबाड़ा
23 वर्षीय तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं। दक्षिण अफ़्रीकी स्टार गेंदबाज अपनी टीम की जान है। इनके बिना अफ्रीका टीम अधूरी है, गेंद नई हो या पुरानी रबाडा जानते है कि विकेट कैसे लेना है। वह पिछले लंबे समय से टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बने हुए है। बात यॉर्कर की हो या बाउंसर की बहुत ही कम गेंदबाज रबाड़ा का मुकाबला कर सकते है, तो बहुत ही कम बल्लेबाज उनका सामना कर सकते है।
#10. कुलदीप यादव
भारतीय टीम के युवा चाइनामैन स्पिनर की गेंदबाजी को पढ़ पाना अब तक कई टीमों के लिए टेढ़ी खीर साबित हुआ है। 24 वर्षीय युवा स्पिनर ने अपनी कई किस्म की गेंदों से बहुत बल्लेबाजों को परेशान किया है। हाल ही में कुलदीप यादव ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया,यादव ने 99 रन देकर पांच विकेट झटके। कुलदीप यादव खेल के हर फॉर्मेट में अब तक काफी किफायती साबित हुए हैं। बात करें एकदिवसीय क्रिकेट की तो कुलदीप अब तक 33 मैचों में 20 की औसत से 67 विकेट चटका चुके हैं।
#11. लुंगी एंगीडी
लुंगीसानी एंगीडी साउथ अफ्रीका क्रिकेट की खोज है। 22 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एंगीडी किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकते है। एंगीडी 150 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते है। पिच कैसी भी हो लुंगी अपनी गेंदबाजी से हमेशा आग उगलते है ,उनके पास धीमी गति की गेंदों का अच्छा मिश्रण है। जिससे प्रभावित होकर सत्र 2018 आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 50 लाख में रुपए में खरीदा था। एंगीडी का पहला आईपीएल अच्छा रहा और उन्होंने 7 मैचों में 11 विकेट झटके। वह आईपीएल 2018 में सबसे किफायती गेंदबाजी में से एक रहे। लुंगी का इकोनॉमी रेट मात्र 6 का रहा था। वनडे क्रिकेट में एंगीडी 13 मैचों में 26 विकेट ले चुके है तो उनका युवा 11 में होना लाजमी है।