UPW vs GG Match Report: वुमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के 15वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स का सामना गुजरात जायंट्स से हुआ, जिसमें बेथ मूनी की टीम ने 81 रनों से जबरदस्त जीत हासिल की। पहले खेलते हुए गुजरात जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। जवाबी पारी में यूपी की पूरी टीम 17.1 ओवरों में सिर्फ 105 रनों पर ढेर हो गई। गुजरात की ओर से इस जीत की हीरो ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ बल्लेबाज बेथ मूनी रहीं।
बेथ मूनी ने खेली तूफानी पारी
मुकाबले की शुरुआत में यूपी की कप्तान दीप्ति शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो कि टीम के लिए गलत साबित हुआ। पहले खेलते हुए गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। दयालन हेमलता सिर्फ दो रन बनाकर चलती बनीं। हालांकि, इसके बाद बेथ मूनी और हरलीन देओल ने मोर्चा संभाला। दोनों ने यूपी के गेंदबाजों को जमकर धोया और दूसरे विकेट के लिए 101 रनों साझेदारी निभाई। हरलीन 32 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुईं।
हालांकि, उनका विकेट गिरने के बाद भी मूनी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने 59 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 96 रन बनाए, जिसमें 17 चौके शामिल रहे। इसी के साथ बेथ मूनी WPL के इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज बन गई हैं। गुजरात ने पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए।
यूपी के बल्लेबाजों ने किया शर्मनाक प्रदर्शन
टारगेट का पीछा करते हुए यूपी के बल्लेबाजों की ओर से शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। यूपी की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। टीम की ओर से सिर्फ चार बल्लेबाज ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। टीम के लिए सबसे अधिक रन चिनेल हेनरी (28) ने बनाए। उनके अलावा ग्रेस हैरिस के बल्ले से 25 रन आए। यूपी की पूरी टीम 17.1 ओवरों में 105 रन पर सिमट गई। गुजरात की तरफ से काश्वी गौतम ने कमाल की गेंदबाजी की और अपने 3 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 11 रन देकर तीन विकेट लिए।