केकेआर की टीम में पूर्व भारतीय कोच को दी गई बड़ी जिम्मेदारी

अरुण के पास लम्बा अंतरराष्ट्रीय कोचिंग का अनुभव है
अरुण के पास लम्बा अंतरराष्ट्रीय कोचिंग का अनुभव है

आईपीएल के आगामी सीजन की नीलामी से पहले केकेआर ने एक अहम नियुक्ति की है। केकेआर की टीम में पूर्व भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण को शामिल किया गया है। भरत अरुण को तुरंत प्रभाव से काइल मिल्स की जगह लेनी है। उनके बेहतरीन अनुभव को देखते हुए केकेआर ने शायद यह एक अच्छा काम किया है।

अरुण ने घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व किया और भारत के लिए 2 टेस्ट और 4 एकदिवसीय मैच खेले। हाल के समय में वह भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा था, जिसमें मुख्य कोच रवि शास्त्री और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर थे। अपने खेल के दिनों के बाद उन्होंने बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में एक गेंदबाजी कोच के रूप में भी काम किया और साथ ही ऑस्ट्रेलिया में 2012 में विश्व कप जीतने वाली अंडर 19 टीम को कोचिंग दी।

अरुण ने अपनी नियुक्ति को लेकर कहा है कि मैं बहुत उत्साहित हूं और नाइटराइडर्स जैसी बेहद सफल फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं। मैंने न केवल आईपीएल में बहुत सफल होने के लिए नाइट राइडर्स फ्रैंचाइज़ी की प्रशंसा की है बल्कि यह टीम बहुत प्रोफेशनल तरीके से चलती है जिसकी तारीफ भी मैंने की।

केकेआर के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकलम ने भरत अरुण का वॉर्म वेलकम किया है। ब्रेंडन ने कहा कि अरुण के साथ काम करने को लेकर मैं उत्सुक हूँ। उनका अंतरराष्ट्रीय अनुभव गेंदबाजी ग्रुप को आत्मविश्वास और स्पष्टता देने के लिए अहम रहेगा।

उल्लेखनीय है कि केकेआर की टीम पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही थी। वहां उनको महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा था। इस बार टीम में चार खिलाड़ी रिटेन किये गए हैं। आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, वरुण चक्रवर्ती और वेंकटेश अय्यर को रखा गया है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications