भुवनेश्वर कुमार की बेहतरीन गेंदबाजी; टीम ने दर्ज की पहली जीत, ध्रुव जुरेल हुए फ्लॉप

India v South Africa - ICC Men
भुवनेश्वर कुमार ने बेहद किफायती गेंदबाजी की

Bhuvneshwar Kumar outstanding bowling in UPT20 League: यूपी टी20 लीग में गुरुवार (29 अगस्त) को खेले गए दिन के पहले पहले मुकाबले में लखनऊ फाल्कान्स ने गोरखपुर लायंस को आसानी के साथ 33 रन से हरा दिया। मुकाबले में पहले खेलते हुए लखनऊ की टीम का शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला और टीम ने 20 ओवर में 172/5 का स्कोर बनाया, जवाब में गोरखपुर की टीम 18.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 139 रन ही बना पाई। इस तरह लखनऊ फाल्कान्स ने मौजूदा सीजन में लगातार दो हार झेलने के बाद पहली जीत का स्वाद चखा।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ फाल्कान्स की शुरुआत खराब रही। ओपनर समर्थ सिंह अपना खाता भी नहीं खोल पाए और दूसरे ओवर में चलते बने। हर्ष त्यागी भी कुछ कमाल नहीं कर पाए और 9 गेंद पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अभय चौहान ने 24 गेंद पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन की पारी खेली। कप्तान प्रियम गर्ग ने 21 गेंद पर 23 रन का योगदान दिया। लड़खड़ाती पारी को संभालने का काम कृतज्ञ सिंह ने किया। कृतज्ञ ने गिरते विकेटों के बीच अपनी धुआंधार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और टीम के स्कोर को समीर चौधरी के साथ मिलकर 170 के पार ले गए। कृतज्ञ के बल्ले से 31 गेंद पर 69 रन की नाबाद पारी आई, जिसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल रहे। वहीं, समीर ने नाबाद 26 रन बनाए। गोरखपुर लायंस के लिए अंकित राजपूत ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

ध्रुव जुरेल की टीम की तरफ से देखने को मिला खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन

लक्ष्य का पीछा करते हुए गोरखपुर लायंस की शुरुआत खराब रही और कप्तान ध्रुव जुरेल समेत दोनों ओपनर पहले दो ओवर में ही आउट हो गए। जुरेल ने सिर्फ 1 रन बनाया। अक्षदीप नाथ के बल्ले से 12 रन आए। आर्यन जुयाल ने अच्छी पारी खेली और उन्होंने 44 गेंद पर 62 रन बनाए। वहीं, सिद्धार्थ सरवन के बल्ले से 32 गेंद पर 39 रन आए। हालांकि, अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया और कोई भी टिककर नहीं खेल पाया इसी वजह से टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और उसे हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ फाल्कान्स की तरफ से विप्रज निगम ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने तीन ओवर में सिर्फ 12 रन खर्च किए और एक सफलता भी हासिल की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now